साउथ एक्ट्रेस निहारिका ने की सगाई, चला भाई अल्लू अर्जुन का जादू

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शादियों का ट्रेंड चल रहा है. अभिनेता राणा दग्गुबाती ने हालही में अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ शादी की और अब इस कड़ी में साउथ एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला का भी नाम जुड़ने जा रहा है. निहारिका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड चैतन्य जोनालगद्दा के साथ सगाई कर ली है.

1/52

निहारिका ने की सगाई

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा निहारिका कोनिडेला ने सगाई कर ली है. वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 

2/52

ब्वॉयफ्रेंड चैतन्य से निहारिका ने की सगाई

गुरुवार को साउथ एक्ट्रेस निहारिका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड चैतन्य जोनालगद्दा (Chaitanya Jonnalagadda) के साथ सगाई कर ली है.

3/52

निहारिका की सगाई

निहारिका की सगाई की रस्में गुरुवार को हैदराबाद के एक होटल में की गईं.जिसमें परिवार के सदस्य ही शामिल थे.

4/52

अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा अल्लू के साथ

इस मौके पर एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा अल्लू के साथ नजर आएं.

5/52

टॉलीवुड का फेमस चेहरा निहारिका

निहारिका कोनिडेला टॉलीवुड यानी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. 

 

6/52

बहुत कम फोटोशूट करवाती हैं निहारिका

निहारिका का चेहरा बेहद फोटोजेनिक है. वह आम तौर पर फोटो शूट नहीं करातीं. लेकिन जब भी उनकी फोटो खींची जाती है तो वह उनके प्रशंसकों के बीच वायरल हो जाती है. 

7/52

निहारिका की मुस्कान बना लेती है दीवाना

निहारिका बेहद खूबसूरत हैं. उनकी चार्मिंग मुस्कान सभी को दीवाना बना लेती है. 

 

8/52

निहारिका को जानवरों से प्यार

निहारिका को छोटे बच्चों की तरह पालतू जानवरों से बेहद प्यार है. 

9/52

निहारिका का फोटोशूट

निहारिका के एक फोटोशूट की तस्वीर

10/52

निहारिका जापान में

निहारिका की जापान यात्रा की एक तस्वीर, जिसमें जापानी ड्रेस में उनकी मुस्कान बेहद दिलकश लग रही है. 

11/52

निहारिका के मंगेतर बिजनेसमैन

निहारिका के मंगेतर चैतन्य फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं. उनके पिता वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं. खुद चैतन्य बिजने करते हैं. 

12/52

चाचा चिरंजीवी से प्रभावित निहारिका

निहारिका के पसंदीदा हीरो उनके चाचा चिरंजीवी हैं. वह उनसे एक्टिंग स्किल सीखती हैं. 

 

13/52

चिरंजीवी के साथ निहारिका

निहारिका की सबसे लेटेस्ट फिल्म 'साई रा नरसिम्हा रेड्डी' है. जिसमें वह अपने चाचा चिरंजीवी के साथ नजर आई थीं. 

14/52

निहारिका के पसंदीदा हीरो

चिरंजीवी के अलावा निहारिका को रजनीकांत, प्रभास और पवन कल्याण का अभिनय पसंद है. 

 

15/52

निहारिका की फेवरेट हिरोइनें

निहारिका की पसंदीदा हिरोइन दिवंगत श्रीदेवी हैं. वह उनसे बेहद प्रभावित हैं और उनकी तरह प्रसिद्धि पाने के सपने देखती हैं. उनके अलावा निहारिका को जयाप्रदा, श्रिया शरण, सौंदर्या जैसी अभिनेत्रियां भी पसंद हैं. 

 

16/52

राजामौली निहारिका के फेवरेट डायरेक्टर

निहारिका के फेवरेट डायरेक्टर बाहुबली फेम एसएस राजामौली हैं. निहारिका ने राजामौली की फिल्में विजेता, खाइडी और मगधीरा कई बार देखी हैं. 

 

17/52

थिएटर में निहारिका की रुचि

कलाकारों के परिवार से आने की वजह से निहारिका की स्वाभाविक रुचि थिएटर में रही है. वह अपने छात्र जीवन में निहारिका थिएटर ग्रुप से भी जुड़ी रही हैं. 

 

18/52

निहारिका को पसंद बिरयानी

निहारिका को सभी दक्षिण भारतीय खाने बेहद पसंद हैं. खास तौर पर हैदराबादी बिरयानी उन्हें बेहद अच्छी लगती है. 

 

19/52

घरेलू कामों में पूरी दिलचस्पी

निहारिका खुद भी खाना बनाने में माहिर हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आम का अचार डालते हुए देखा गया था. जो कि बेहद कठिन काम माना जाता है. 

20/52

निहारिका को पसंद आम जिंदगी

निहारिका बचपन से बेहद स्वावलंबी रही हैं. उनका पूरा परिवार बेहद संपन्न है. लेकिन वह अपनी जिंदगी आम लड़कियों की तरह बिताना पसंद करती हैं. 

21/52

निहारिका बचपन से स्वावलंबी

बेहद अमीर परिवार से आने के बावजूद निहारिका ने अपने छात्र जीवन में अपना खर्च निकालने के लिए एक कॉफी शाप में भी काम किया.  

22/52

शुरु में निहारिका की एक्टिंग में रुचि नहीं थी

हालांकि निहारिका का पूरा परिवार फिल्मों स जुड़ा है. लेकिन शुरुआत में निहारिका को एक्टिंग में कोई रुचि नहीं थी. 

 

23/52

खुद को पर्दे से दूर नहीं रख पाईं निहारिका

शुरुआती दौर में  अभिनय में रुचि नहीं होने के बावजूद निहारिका को लगातार ऑफर मिलते रहे. लेकिन वह उन्हें स्वीकार नहीं करती थीं. लेकिन आखिरकार उन्होंने छोटे बच्चों की खातिर स्क्रीन पर आना मंजूर किया. 

24/52

टीवी के लिए की एंकरिंग

निहारिका ने सिर्फ शौक के लिए ईटीवी पर छोटे बच्चों के रियलिटी शो की एंकरिंग करने का फैसला किया था. लेकिन छोटे पर्दे पर यही एंट्री उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर खींच लाई. 

 

25/52

साल 2016 में निहारिका की पहली फिल्म

निहारिकी की पहली फिल्म 'ओका मनासु' साल 2016 में रिलीज हुई थी. 

 

26/52

निहारिका के कजिन अल्लू

अल्लू अर्जुन निहारिका के रिश्ते में भाई लगते हैं.

27/52

तेलुगु के साथ तमिल फिल्म में भी पहचान

निहारिका को तेलुगु के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी पहचाना जाता है. 

 

28/52

निहारिका की पढ़ाई लिखाई

निहारिका ने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है. 

29/52

प्रोडक्शन में भी माहिर

निहारिका ने फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है. 

 

30/52

निहारिका की वेब सीरिज

निहारिका ने तेलुगु की दो वेब सीरिज को भी प्रोड्यूस किया है और उसमें एक्टिंग भी की है. 

 

31/52

हिट थी निहारिकी की वेब सीरिज

निहारिका की प्रोड्यूस की हुई तेलुगु वेब सीरिज के नाम हैं- 'नाना कोचि' और 'मुडापप्पू अवाकाई'. ये दोनों ही वेबसीरिज बेहद हिट रहीं. 

 

32/52

निहारिका की कंपनी

निहारिका ने वेब सीरिज प्रोडक्शन के लिए अपनी कंपनी पिंक एलिफेंट पिक्चर्स बनाई और उसके बैनर के नीचे का किया. 

 

33/52

प्रभास से जुड़ा निहारिका का नाम

निहारिका का नाम कभी बाहुबली फिल्म से प्रसिद्ध हुए प्रभास से भी जोड़ा गया था. लेकिन यह केवल अफवाह साबित हुई.

 

34/52

चिरंजीवी ने दी थी सफाई

निहारिका के चाचा चिरंजीवी ने प्रभास और अपनी भतीजी के रिश्ते से इनकार किया. 

 

35/52

निहारिका के शौक

निहारिका को संगीत बेहद अच्छा लगता है. वह डांस और किताबें पढ़ना भी पसंद करतीहैं. 

 

36/52

निहारिका की शुरुआत छोटे पर्दे से

हालांकि ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद निहारिका ने छोटे पर्दे यानी टीवी से अपने करियर की शुरुआत की है. 

 

37/52

निहारिका ने की टैलेंट शो की एंकरिंग

निहारिका कोनिडेला ने सबसे पहले ईटीवी तेलुगु के एक टैलेन्ट हंट शो 'धी जूनियर्स' कार्यक्रम में एंकरिग से छोटे पर्दे पर एंट्री ली थी. 

 

38/52

ईटीवी पर एंकरिंग से हुईं फेमस

निहारिका ने लगातार दो सीजन तक छोटे बच्चों के टैलेन्ट हंट शो 'धी जूनियर्स' की ऐंकरिंग की. जिससे उन्हें बेहद प्रसिद्धि मिली. 

 

39/52

निहारिका ने साल 2013 में की थी एंकरिंग

इस कार्यक्रम का प्रसारण साल 2013 में हुआ. जिसके बाद लोगों ने निहारिका को पहचानना शुरु कर दिया. इस शो के दौरान निहारिका की स्माइल बेहद फेमस हुई. 

 

40/52

छोटे पर्दे के बाद बडे पर्दे पर निहारिका की एंट्री

छोटे पर्दे की इसी पहचान के कारण निहारिका को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री का मौका मिला. 

41/52

अपनी मेहनत से हासिल किया मुकाम

हालांकि निहारिका का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री में है. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपना मुकाम हासिल किया है. 

 

42/52

निहारिका के पिता और चाचा बेहद नामचीन

निहारिका के पिता नागेन्द्र बाबू और चाचा चिरंजीवी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश के जाने माने चेहरे हैं. 

 

43/52

निहारिका का जन्मदिन

निहारिका का जन्म 18 दिसंबर 1993 को हुआ था.

44/52

निहारिका ने किया छोटी उम्र में घर बसाने का फैसला

निहारिका की उम्र महज 24 साल है. इसी उम्र में उन्होंने शादी करके घर बसाने का फैसला कर लिया है. 

 

45/52

प्रोडक्शन की बारीकियों से वाकिफ हैं निहारिका

निहारिका सिर्फ अच्छी अभिनेत्री ही नहीं हैं. बल्कि फिल्मी परिवार से आने की वजह से फिल्म प्रोडक्शन की बारीकियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं. 

 

46/52

निहारिका की हाइट

निहारिका की हाइट 5 फुट 7 इंच है. उनके बालों का रंग काला और आंखे ब्राउन हैं. 

 

47/52

निहारिका के माता पिता

निहारिका के पिता नागेन्द्र बाबू की गिनती तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स और फिल्म प्रोड्यूसर्स  में होती है. उनकी मां गृहिणी हैं. 

 

48/52

निहारिका का भाई

निहारिका का भाई वरुण राज तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. 

 

49/52

निहारिका के दो चाचा

निहारिका के दोनों चाचा यानी चिरंजीवी और पवन कल्याण की प्रसिद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. 

 

50/52

निहारिका के चाचा पवन राजनीति में

निहारिका के चाचा पवन कल्याण ने फिल्म इंडस्ट्री के अपने सफल सफर के बाद राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी कर ली है. पवन कल्याण ने अपनी राजनीतिक पार्टी लांच की है. 

 

51/52

एक्टर राम चरण

अल्लू के अलावा इस समारोह में एक्टर राम चरण भी नजर आएं.

52/52

सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी

निहारिका अभिनेता नागा बाबू की बेटी और सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link