शादी के लिए साउथ एक्ट्रेस निहारिका परिवार संग पहुंची उदयपुर, भाई अल्लू भी आए नजर
तेलुगू एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Conidella) ने 13 अगस्त 2020 को हैदराबाद में बिजनेसमैन जेवी चैतन्य जोनालडेडा (JV Chaitanya jonnalagadda) से सगाई की थी और अब 9 दिसंबर, 2020 को होने वाली शादी के लिए निहारिका पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुकी हैं.
1/5
अगस्त में सगाई
तेलुगू एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Conidella) ने 13 अगस्त 2020 को हैदराबाद में बिजनेसमैन जेवी चैतन्य जोनालडेडा (JV Chaitanya jonnalagadda) से सगाई की थी.
2/5
निहारिका पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंची
9 दिसंबर, 2020 को होने वाली शादी के लिए निहारिका पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुकी हैं.
3/5
डेस्टिनेशन वेडिंग
निहारिका ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में उदयुपर को चुना है. इससे पहले कंगना रनौत ने भी अपने भाई की शादी उदयपुर से की.
4/5
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन
अपनी बहन निहारिका की शादी में शामिल होने के लिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी अपनी फैमली संग उदयपुर पहुंच गए हैं.
5/5
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
निहारिका की शादी से पहले की फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.