40 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं ये टेनिस खिलाड़ी, अदाओं से मचाती हैं सनसनी

कुछ खिलाड़ियों का अंदाज इतना अलग और शानदार होता है कि वो कई बार अपने खेल से ज्यादा अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए मशहूर होते हैं. टेनिस की ऐसी ही एक खिलाड़ी का नाम था एना कोर्निकोवा.

1/5

फिटनेस वीडियो के चलते सुर्खियों में रहती हैं एना

रूस में पैदा हुई इस टेनिस खिलाड़ी की खूबसूरती का आलम ये था कि उस वक्त के दुनिया के नंबर वन खिलाड़ियों से ज्यादा लोग एना के चाहने वाले थे. उन्हें आज भी टेनिस की सबसे सुंदर खिलाड़ियों के रूप में जाना जाता है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज के लाखों में लोग चाहने वाले हैं. एना भले ही खेल से दूर हों लेकिन अपने फिटनेस वीडियो और फोटोज के चलतो वो सुर्खियों में रहती हैं. 

2/5

अपनी सुंदरता के दम पर किया राज

एना सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक खिलाड़ी के रूप में उनका जलवा कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन उन्हें खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी के कई अवार्ड मिले. कोई भी एकल खिताब नहीं जीतने के बावजूद कोर्निकोवा साल 2000 में दुनिया की नंबर 8 बन गई थीं.

3/5

नंबर वन प्लेयर से ज्यादा थीं लोकप्रिय

एना को डबल्स खेलने में अधिक सफलता मिली, जहां वह विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बनीं. उन्होंने मार्टिना हिंगिस के साथ कई कामयाबी अपने नाम की. टेनिस के अलावा एना ने मॉडलिंग, टीवी शो और एंकरिंग के रूप में भी हाथ आजमाया. हर जगह अपनी खूबसूरती के दम पर उन्होंने राज किया. एना की खूसबरती का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि साल 2001 में उनके नाम पर एक वायरस ने हजारों लोगों को ठगा था.

4/5

वायरस बनाकर हुई थी ठगी

दरअसल, एक हैकर स्क्रीन पर एना कोर्निकोवा की धुंधली तस्वीर भेजता था. लोग एना की धुंधली तस्वीर देखते ही उन्हें अच्छे से देखने के लिए उसपर क्लिक करते थे. इसके बाद उनका सिस्टम हैक हो जाता था. बाद में एक विशेष अभियान चलाकर इस हैकर को पकड़ा गया था.

5/5

पॉप स्टार से रचाई शादी

एना की निजी जिंदगी की बात करें तो कई खिलाड़ियों के साथ उनकी नजदीकियों के किस्से सामने आए. लेकिन इस टेनिस खिलाड़ी की मुलाकात अमेरिका के सिंगर एनरिक इग्लेसियस से 2001 में हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. वह एनरिक के मशहूर गाने 'एस्केप' में नजर आईं थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. एना अब अमेरिकन नागरिक हैं और अपने पति एनरिक इग्लेसियस के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं. एनरिक जाने-माने पॉप स्टार हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link