Year End: 2020 में इन फेमस स्टार ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर छाई रहीं तस्वीरें
2020 ने जहां कोरोना से सबकुछ अस्त-व्यस्त कर दिया वहीं हमारे कई स्टार्स के जीवन में खुशियां भी देखने को मिली. आज हम बात करेंगे 2020 की लाइमलाइट में रहीं स्टार्स की शादियों की.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
टॉलीवूड की टॉप एक्ट्रेस व बॉलीवुड में भी नाम बना चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने बिजनेसमैन गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) से 30 अक्टूबर को शादी की. काजल की शादी से लेकर हनीमून तक की तस्वीरों सोशल मीडिया पर छाई रही.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मंगेतर धनाश्री (Dhanashree Verma) के संग तस्वीर 22.12.20 को शादी रचाई. चहल और धनश्री की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रही.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने तो अचानक से अपनी शादी की खबर से फैंस को चौंका दिया. शादी से पहले तक नेहा की शादी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था क्योंकि शादी से पहले ही नेहा का गाना नेहा द ब्याह रिलीज हो चुका था. नेहा और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की पहली मुलाकात गाने के शूट के दौरान ही हुई थी और इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया. और इस कपल ने 24 अक्टूबर को शादी रचा ली. नेहा की शादी भी साल 2020 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली शादी बनीं.
निहारिका और चेत्न्य
दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला (Niharika) ने 9 दिसंबर उदयपुर पहुंचकर बिजनेसमैन चैतन्य (Chaitanya) जेवी संग सात फेरे लिए. निहारिका की वेडिंग भी काफी चर्चा में रही क्योंकि उनकी शादी में कजिन अल्लु अर्जुन, चाचा चिरंजीवी और राम चरण मौजूद थे.
आदित्य नारयण और श्वेता अग्रवाल
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर (Udit Narayan) के बेटे सिंगर व एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने इसी साल अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) के संग दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे. दोनों लगभग 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों 1 दिसंबर को शादी रचाई.
गौहर खान और जैद दरबार
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) ने 25 दिसंबर, 2020 को खुद से करीब 12 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) से निकाह किया. गौहर की शादी और उससे जुड़ी फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज
तेलुगु सुपरस्टार ‘बाहुबली’ फेम एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने भी अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज (Mihika Bajaj) के साथ साल 2020 में शादी रचाई. राणआ दग्गूबाती ने लॉकडाउन के दौरान सगाई कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था. बात करें मिहिका की तो वह एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन हैं.
सना खान और मुफ्ती अनस
बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी सना खान (Sana Khan) ने हालही में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर कहा और धर्म की ओर रूख किया. लेकिन जैसे ही सना की शादी की खबर सबके सामने आई सभी हैरान रह गए. सना खान ने 20 नवंबर को सूरत के मौलाना मुफ्ती अनस (Mufti Anas) के साथ निकाह किया. सना की शादी से लेकर हनीमून तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही.