अवॉर्ड मिलने की खुशी में सनी लियोनी ने किया कुछ ऐसा
सनी लियोनी ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर व्हाइट गाउन पहन कर आग लगा दी है. हाल ही में सनी को थाइलैंड में सम्मानित किया गया जिस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सनी थाइलैंड गई थी.
1/5
सनी को थाइलैंड में मिला सम्मान
सनी लियोन को उनकी कॉस्मेटिक लाइन स्टारस्ट्रक के लिए एशिया वन वुमन एम्पावरमेंट अवार्ड, 40 अंडर 40, इन्फ्लुएंशियल एशियन अवार्ड और भारत के फास्टेस्ट ग्रोइंग ब्रांड अवार्ड से सम्मानित किया गया.
2/5
तीन अवॉर्ड किया अपने नाम
सनी को एक नहीं बल्कि इस समारोह में तीन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
3/5
सनी को मिला सम्मान
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन को थाईलैंड में एशियन बिजनेस एंड सोशल फोरम के 13 वें संस्करण में तीन सम्मान मिले.
4/5
सनी ने जताई खुशी
इस कार्यक्रम को प्रमुख राजनयिकों द्वारा अभिनीत किया गया था, जहां सनी को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
5/5
कई ब्रांड को करती है प्रमोट
सनी लगातार बॉलीवुड में अपना वर्चस्व बना रही हैं. और सनी फिल्मों के साथ-साथ कई ब्रांड का चेहरा भी बन चुकी हैं.