Surya Budh Yuti: सूर्य-बुध युति से इन 3 राशियों को मिलेगा लाभ, नए साल पर घर में लग जाएगा पैसों का अंबार

Surya Budh Yuti: साल 2024 का आखिरी महीना कुछ लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है महीने के अंत में सूर्य और बुध की युति से कई जातकों को लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं किस-किस राशि को लाभ मिलेगा.

1/7

Surya-Budh Yuti

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह सभी ग्रहों के राजा हैं. सूर्य को आत्मा, पितास शक्ति और नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करने वाला माना गया है. कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी होती है तो इंसान अपने करियर और जीवन में आगे बढ़ता है. 

 

2/7

budhaditya yog

ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, व्यापर, शिक्षा और संचार का कारक माना गया है. बुध इंसान के बुद्धि, संचार और कौशल को प्रभावित करता है. जिसकी कुड़ली में बुध ग्रह अच्छा होता है वह इंसान वाणी का धनी होता है वहीं बिजनेस में भी अच्छा होता है. 

3/7

budhaditya yog horoscope

16 दिसंबर 2024 को सूर्य और बुध धनु राशि में युति कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य और बुध का युति होना बेहद जरूरी और शुभ होता है. बुध और सूर्य युति को बुधादित्य योग कहते हैं. 

 

4/7

surya budh yuti effect

सूर्य-बुध की युति से मेष राशि के जातक को लाभ मिलेगा. दिसंबर के महीने में मेष राशि के जातक आत्मविश्वासी और निर्णायक होंगे. बिजनेस में धन कमाने के नए रास्ते मिलेंगे. वहीं ऑफिस में प्रमोशन का योग बन रहा है. मेष राशि के छात्र के लिए यह महीना खास होने वाला है. उन्होंने पढ़ाई में सफलता मिलेगा. मेष राशि के जातक की लव लाइफ भी अच्छी बनी रहेगी. 

 

5/7

2 december surya budh yuti

सूर्य-बुध की युति से सिंह राशि के लोगों को धन लाभ मिलेगा. दिसबंर के महीने में सिंह राशि के जातक को पुराने निवेश में अचानक धन लाभ मिलेगा. वहीं सेहत भी अच्छी बनी रहेगा. व्यापार में भी सफलता मिलेगी. सिंह राशि के जातक की लाइफस्टाइल लग्जरी लाइफस्टाइल की तरफ बढ़ेगी. 

 

6/7

surya budh yuti in dhanu rashi

सूर्य-बुध की युति से कन्या राशि के जातक बेहद लाभ होने वाला है. इस महीने आपकी आर्थिक स्थिती पहले से बेहतर होगी. वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके लिए ये महीना बेहद कास होने वाला है. आप अपना टारटेग पूरा करेंगे. पर्सनल लाइफ भी अच्छी रहेगी. कोर्ट-कचहरी केस में आपके सफलता के योग बन रहे हैं. 

 

7/7

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link