महज सात साल की उम्र में प्रोफेशनल सिंगर बन गई थीं तारा
करण जौहर (Karan johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (SOTY 2) से तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन इससे पहले भी तारा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. तारा का यहां तक का सफर बिलकुल आसान नहीं था. तारा ने काफी मेहनतों के बाद फिल्मों का सफर तय किया हैै.
7 साल की उम्र में एक प्रोफेशनल सिंगर
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अदाकारा तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपने करियर की शुरुआत बेहद ही कम उम्र से कर दी थी. तारा सिर्फ 7 साल की थी जब वह एक प्रोफेशनल सिंगर बन चुकी थी.
पिता एक नामी बिजनेसमैन
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का जन्म 19 नवम्बर 1995 को मुंबई में हुआ. उनके पिता का नाम हिमांशु सुतारिया और माता का नाम टीना सुतारिया हैं. तारा के परिवार में उनके अलावा उनकी एक बहन पिया सुतारिया हैं. तारा के पिता हिमांशु सुतारिया एक नामी बिजनेसमैन हैं.
“एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा”
तारा (Tara Sutaria) सोनी चैनल के शो “एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा” में नजर आ चुकी है जिसमें अन्नू मालिक और फरहा खान जज के रूप में थे. उन्होंने इस शो में अपनी सिंग्गिंग के साथ-साथ एक मजे हुए कलाकार के रूप में नजर आई
लाइव कॉन्सर्ट
तारा (Tara Sutaria) ने सिंगिंग में महारथ हासिल करने के दौराान लंदन, टोकियो, लवासा और मुंबई में कई सारे लाइव कॉन्सर्ट किये.
“बिग बड़ा बूम”
तारा (Tara Sutaria) को टीवी पर बड़ा मौका डिज्नी चैनल के शो “बिग बड़ा बूम” से मिला.