The Dirty Picture में एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं Arya Banerjee की संदिग्ध अवस्था में मौत
2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. कई सारे फिल्मी सितारों ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया और इसी में अब महज 33 साल की एक्ट्रेस आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) का नाम भी जुड़ गया है.
आर्या का शव संदिग्ध अवस्था में
महज 33 साल की उम्र में एक्ट्रेस आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आर्या का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है.
काम वाली ने पुलिस को दी जानकारी
दरअसल एक्ट्रेस की मेड जब काम पर पहुंची तो आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद मेड ने पुलिस को जानकारी दी.
मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी
फिलहाल, पुलिस आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है. आर्या बनर्जी का वास्तविक नाम देवदत्ता बनर्जी था और वह मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं.
नाक से खून बाहर
पुलिस जब मौके पर पहुंची और जब घर के अंदर गई तो देखा कि आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) के नाक से खून बाहर आ रहा था और उन्होंने कमरे में उल्टी की हुई थी.
लव सेक्स और धोखा
आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'लव सेक्स और धोखा' से की थी और इसके बाद उन्हें द डर्टी पिक्चर फिल्म में विद्या बालन के साथ काम किया.