कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की लाइफ पर बॉयोपिक, अंडरवर्ल्ड से लेकर ड्रग्स मामले तक
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) के विवादास्पद जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है. 90 के दशक में ममता ने हर बड़े एक्टर के साथ काम किया लेकिन उसके बाद वो कई तरह के कंट्रोवर्सी में नजर आईं.
1/5
विवादास्पद जीवन पर फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का जीवन काफी विवादास्पद रहा है और अब उस पर फिल्म वाली है.
2/5
द स्टारडस्ट अफेयर
ममता पर र आधारित बिलाल सिद्दीकी की पुस्तक, 'द स्टारडस्ट अफेयर' पर यह फिल्म बनेंगी.
3/5
बनने जा रही है फिल्म
इस फिल्म का अधिकार निर्माता निखिल द्विवेदी ने ले लिए हैं.
4/5
गॉडमदर ममता
ममता को अंडरवल्र्ड लिंक की वजह से 'गॉडमदर' का भी नाम दिया गया था. यहां तक कि ममता का नाम ड्रग्स रैकेट में भी आ चुका है.
5/5
ममता की फिल्में
ममता ने 'करण अर्जुन', 'बाजी' और 'चाइना गेट' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.