Hello 2021: घर पर रहकर ये सेलिब्रिटी करेंगे नए साल का स्वागत

नए साल के स्वागत के लिए तो कई सितारे मुंबई छोड़ देश-विदेश में घूम रहे हैं लेकिन हमारे कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो इस साल घर पर रहकर ही न्यू ईयर का वेलकम करने वाले हैं. जानिए किसकी क्या है प्लानिंग.

1/6

हिना खान

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानने वाली हिना खान (hina khan) ने कहा  "मेरा नए साल के लिए दुबई जाने का प्लान था  लेकिन मुझे अपने पसंद के होटल में  रुम नहीं मिला. इसलिए, अब मैं घर पर रहकर  परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत करुंगी".

2/6

निया शर्मा

निया शर्मा (nia sharma) इन दिनों अपने आगामी प्रोजक्ट को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं और शो की शूट को लेकर भी वह कई जगहों पर घूम चुकी है जिस वजह से निया मुंबई में ही न्यू ईयर का आगाज करेगी. निया ने नए साल को लेकर कहा कि इस साल मेरे पास नए साल के लिए बड़ी प्लानिंग थीं, लेकिन शूटिंग की वजह से कई जगहों पर घूम लिया और अब नए साल पर घर रहकर ही सेलिब्रेट करने की प्लानिंग है.

3/6

धीरज धूपर

कुंडली  भाग्य से फेमस हुए स्टार धीरज धूपर (dheeraj dhoopar) भी इस साल घर पर ही न्यू ईयर मनाएंगे. धीरज ने कहा कि हर साल हम नए साल के घूमने के लिए योजना बनाते हैं और यात्रा करते हैं लेकिन इस साल मुझे नहीं लगता कि मैं कहीं भी यात्रा करूंगा. मैं मुंबई में अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल मनाऊंगा. यह एक हाउस पार्टी होगी और 2020 को अलविदा कह कर 2021 का स्वागत होगा.

4/6

अनुप्रिया गोयनका

आश्रम वेब सीरीज में काम कर चुकी अनुप्रिया गोयनका (anupriya goenka) नए साल के स्वागत के लिए कोई प्लान नहीं बना पाई. उन्होंने  बताया कि शूटिंग की वजह ने कोई योजना नहीं बन पाई. लगता है कि अगर मैं घर पर हूं तो यह मेरा  परिवार के के साथ शांत समय होगा.

5/6

सौम्या टंडन

भाबीजी घर पर है फेम सौम्या टंडन घर पर ही फैमिली और दोस्तों के साथ डिनर कर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाली हैं.

6/6

आश नेगी

पवित्र रिश्ता से सुर्खियों में आई आशा नेगी (asha negi) इस साल न्यू ईयर अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाएंगी. उन्होंने कहां 'दोस्तों नए साल की शाम अच्छे भोजन और बहुत सारी मौज-मस्ती के साथ होगी. सभी अभिनेत्री अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहती हैं और अपने परिवार को उतना ही दे सकती है जितना वह चाहती हैं'.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link