ब्रेकअप के बाद अब इसे कर रही हैं Tiger Shroff की बहन डेट, बोल्ड फोटोज को लेकर चर्चा में

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने भले ही फिल्मों में अपना डेब्यू नहीं किया है पर वह पहले से ही इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. कृष्णा अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पर इस बार कृष्णा अपने नए ब्वॉयफ्रेंड की वजह से खबरों में हैं.

1/15

इंटरनेट सेंसेशन

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)  की बेटी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)  की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff)  ने भले ही फिल्मों में अपना डेब्यू नहीं किया है पर वह पहले से ही इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. कृष्णा अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पर इस बार कृष्णा अपने नए ब्वॉयफ्रेंड की वजह से खबरों में हैं.

2/15

भाई से बिलकुल विपरीत

कृष्णा श्रॉफ  (Krishna Shroff) भाई टाइगर (Tiger Shroff)  से बिल्कुल विपरीत हैं. जहां टाइगर शर्मीले स्वभाव के हैं तो वहीं कृष्णा काफी बोल्ड व्यक्तित्व की हैं.

3/15

बॉस्केट बॉल प्लैयर इबान से ब्रेकअप

कृष्णा श्रॉफ  (Krishna Shroff) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ओपन भी नजर आती हैं. कृष्णा बॉस्केट बॉल प्लैयर इबान को डेट कर रही थीं. कृष्णा अक्सर उनके साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती थीं..

4/15

शैफ Salt Bae के साथ

लेकिन किसी वजह से कृष्णा  (Krishna Shroff) और इबान का ब्रेकअप हो गया जिसके बाद कृष्णा ने पोस्ट कर अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के बारे में फैंस को जानकारी दी है.  कृष्णा ने एक फोटो और एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है-Bae time. फोटो में उनके साथ शैफ Salt Bae नजर आ रहे हैं.

5/15

कृष्णा को अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं

कृष्णा  (Krishna Shroff) अपने पिता जैकी (Jackie Shroff)  और भाई टाइगर  (Tiger Shroff)  की तरह एक्टर बनने का सपना नहीं देखती हैं. 

6/15

दिशा पटानी की खास फ्रेंड

कृष्णा (Krishna Shroff)  टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की खास दोस्त दिशा पटानी (Disha Patani)  से भी काफी क्लोज हैं. दोनों अकसर साथ देखी जाती हैं.

7/15

भाई से हैं काफी क्लोज

कृष्णा (Krishna Shroff)  और टाइगर (Tiger Shroff)  काफी क्लोज हैं दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर जमकर कमेंट करते भी देखे जाते हैं.

8/15

अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं

कृष्णा (Krishna Shroff)  को अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है.

9/15

टॉपलेस तस्वीरें

.कृष्णा (Krishna Shroff)  खबरों में तब आईं जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें शेयर की थी.

10/15

सफल डायरेक्टर

कृष्णा (Krishna Shroff)  एक सफल डायरेक्टर बनना चाहती हैं. 

11/15

कई अवॉर्ड भी जीत चुकी

कृष्णा (Krishna Shroff)  ने शॉर्ट फिल्म ब्लैक सिप को डायरेक्ट भी किया जिसने कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

12/15

गरीब बच्चों के लिए बहुत कुछ

कृष्णा (Krishna Shroff)  मुंबई के गरीब बच्चों के लिए बहुत कुछ करना चाहती है. 

13/15

सोशल वर्क

 इसके अलावा कृष्णा (Krishna Shroff)  सोशल वर्क भी करती रहती हैं.

14/15

मां भी है फेमस

कृष्णा (Krishna Shroff)  की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff)  भी फिल्म प्रोड्यूसर हैं.

15/15

काफी बोल्ड है कृष्णा

कृष्णा (Krishna Shroff)  अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बिलकुल भी नहीं हिचकिचाती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link