बोल्ड अदाकारा साक्षी अग्रवाल रह चुकी हैं गोल्ड मेडलिस्ट
साक्षी अग्रवाल साउथ सिनेमा का एक जाना माना नाम है. साक्षी साउथ की मात्र एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने Method Acting का कोर्स किया है. साक्षी और विवादों का संबंध भी काफी रहा है लेकिन इन दिनों साक्षी की ब्लैक साड़ी में करवाया गया फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रही हैं तस्वीरें
साक्षी साउथ सिनेमा में काम करती हैं. साक्षी की इन दिनों ब्लैक साड़ी में करवाई गई फोटोशूट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
तमिल फिल्मों में है सक्रिय
साक्षी अग्रवाल प्रमुख रुप से तमिल फिल्मों में काम करती हैं.
100 से ज्यादा शूट से जुड़ चुकी हैं
साक्षी ने 100 से ज्यादा एड शूट और मैगजीन के लिए शूट करवाया है.
हो चुकी हैं फ्रॉड का शिकार
साक्षी पहली बार विवादों में तब आई थी जब उन्होंने बताया था कि कैसे उनसे एक आदमी ने डायरेक्टर बन कर उनकी तस्वीरें ली थी.
बिकिनी पर बवाल
साक्षी फिल्म के दौरान पहनी गई बिकिनी को भी लेकर सुर्खियों में आई थीं.
कराटे में चैंपियन
साक्षी कराटे और किंग बॉक्सिंग चैंपियन हैं.
साक्षी की फिल्में
साक्षी ने काला, विश्वासम, सिंडरेला, अध्यन जैसी कई फिल्में की है.
इंजीनियर भी हैं साक्षी
साक्षी इंजीनियरिंग कर के बैंगलोर की एक IT कंपनी में जॉब कर रही थीं तब एक फैशन डिजाइनर की नजर उनपर पड़ी और उन्हें मॉडलिंग के लिए ऑफर दिया.
मिला मॉडलिंग का ऑफर
इसके बाद साक्षी ने मॉडलिंग शुरू कर दी और फिर कई प्रिंटशूट और एड के बाद साक्षी को फिल्मों में ऑफर मिल गया.
साक्षी का फिल्मी करियर
फिल्में मिलने के बाद साक्षी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साक्षी को डांस करना भी बेहद पसंद है.