भारत के ये आईलैंड हैं बेहद खूबसूरत, विदेशों को भी देते हैं टक्कर

Beautiful Islands In India: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और किसी आईलैंड पर अपनी छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो विदेशों को छोड़ इन 5 खूबसूरत आईलैंड को अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन में शामिल कर सकते हैं.

श्रुति कौल Aug 01, 2024, 21:26 PM IST
1/5

majuli

माजुली आईलैंड:  माजुली द्वीप दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड है. यह असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है. ये द्वीप बेहद ही खूबसूरत है. ब्रहम्पुत्र नदी में अक्सर बाढ़ आती रहती है, जिसके चलते माजुली आइलैंड का कटाव रहता है. परिवारवालों के साथ एकबार यहां जरूर जाएं. 

 

2/5

diu

दीव आईलैंड: इस आईलैंड पर आपको पुर्तगाली कल्चर और आर्किटेक्चर की काफी झलक देखने को मिलती है. यह आईलैंड गुजरात के काठियावाड़ में स्थित है. आप यहां पर समुद्र की ऊंची लहरों का दीदार कर सकते हैं. ये द्वीप एकदम शांत जगह पर बना है. 

3/5

divar

दीवर आईलैंड: यह आईलैंड गोवा के पंजिम से 10km की दूरी पर स्थित है. दीवार आईलैंड गोवा के मंडोवी नदी पर स्थित है. ये गोवा के सबसे शांत जगहों में से एक है. आप यहां पर पुर्तगाली कल्चर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. जीवन में एकबार यहां जरूर जाएं. 

4/5

saint marry

सैंट मैरीज आईलैंड: कर्नाटक के उडुपी जिले में स्थित सैंट मैरीज आईलैंड बेहद खूबसूरत है. यह 4 छोटे द्वीपों का सेट है. यहां की चट्टानें क्रिस्टल से बनी हैं. इस आईलैंड पर आप बोट के जरिए पहुंच सकते हैं, हालांकि यहां पर रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है. 

 

5/5

pamban

पंबन आईलैंड: अगर आप तमिलनाडु की सैर पर जा रहे हैं तो पंबन आईलैंड पर जरूर जाएं. यहां तक पहुंचने के लिए ब्रिज की कनेक्टिविटी है. यह आईलैंड सफेद रेतीले बीच के कारण पर्यटकों का फेवरेट है.  पंबन आईलैंड रामेश्वरम के पास बना है. यहां की खूबसूरती देखने एक बार जरूर जाएं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link