Places To Visit In Bihar: बिहार की इस खूबसूरती को बिल्कुल न करें मिस, ट्रेवल लिस्ट में जरूर करें शामिल
Places To Visit In Bihar: घूमने की बात आते ही अक्सर लोग हिल स्टेशन, बीच या फिर विदेश जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप चाहें तो इस बार अपने घूमने की लिस्ट में हिल स्टेशन को छोड़कर बिहार को भी एड कर सकते हैं.
गया
बोधगया को बिहार के सबसे फेमस जगहों में से एक कहा जाता है. यह बौद्ध तीर्थस्थल के लिए भी खूब जाना जाता है. माना जाता है कि बोधगया के एक पेड़ के नीचे ही गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. यहां पर आप महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, बराबर गुफाएं, बोधि वृक्ष, चीनी मंदिर और रॉयल भूटान मठ भी देख सकते हैं.
नवलखा पैलेस
मधुबनी के पास राजनगर में स्थित नवलखा पैलेस महाराजा रामेश्वर सिंह न बनवाया था. माना जाता है कि साल 1934 में आए एक भयंकर भूकंप के कारण यह महल खंडहर में बदल गया था, हालांकि इसके बाद भी इस महल के दीदार करने वालों में कोई कमी नहीं आई.
शेरे शाह सूरी
शेर शाह सूरी मकबरा बिहार के सासाराम इलाके में स्थित है. लाल पत्थर से बना यह मकबरा सम्राट शेर शाह सूरी को समर्पित है. साल 1540 में निर्मित किए गए इस मकबरे को दूसरे 'भारत के ताजमहल' के रूप में भी जाना जाता है. इस मकबरे में स्तंभ, मीनार, छतरियां और सुंदर से गुंबद हैं.
नालंदा
आज के समय में नालंदा का ज्यादातर हिस्सा खंडहर में बदल चुका है. बता दें कि नालंदा भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. यहां पर प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने अपने 2 साल बिताए थे. अगर आप वाकई में भारत का इतिहास जानना चाहते हैं तो नालंदा जरूर जाएं.
वैशाली
वैशाली को बिहार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. बता दें कि यहीं पर ही अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर पैदा हुए थे. वैशाली में आप कुटागारशाला विहार, विश्व शांति शिवालय,राजा विशाल का गढ़, चौमुखी महादेव,स्तूप और कुंडलपुर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.