Best Places to Visit in Uttarakhand: नए साल में बना रहे हैं घूमने का प्लान? कम बजट में घूमें उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन

Top 5 Hill Stations in Uttarakhand : जल्दी ही साल 2023 खत्म होने वाला है और नए साल का आगमन होने वाला है. नए साल पर लोगों का कहीं घूमने का प्लान होता है. अगर आप भी जनवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड जरूर जाएं. वहां के पहाड़ और शांत वातावरण आपको बेहद पसंद आएगा.

श्रुति कौल Dec 28, 2023, 15:11 PM IST
1/5

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित लैंसडाउन दिल्ली से 280 किमी दूर है. आप अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ यहां सुकून से समय बिता सकते हैं. आप यहां पर ट्रैकिंग और बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं.  

 

2/5

भीमताल नैनीताल जिले में स्थित एक छोटा सा नगर है. ये नैनीताल जितना खूबसूरत है. दिल्ली से भीमताल जाने में लगभग 7 घंटे लगते हैं. आप यहां पर भीमताल झील में बोटिंग कर सकते हैं. ये जगह आप कम पैसों में घूम सकते हैं.  

 

3/5

नए साल में घूमने के लिए मसूरी बेस्ट हिल स्टेशन है. पहाड़ों की रानी मसूरी में आप यहां के प्राकृतिक झरने, खूबसूरत पहाड़ियां और दलाई हिल्स में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं. 

 

4/5

कुमाऊं की पहाड़ियों पर बसा अल्मोड़ा उत्तराखंड के मशहूर और बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक है. दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंचने में आपको लगभग 8 घंटे लग सकते हैं. 

 

5/5

ऋषिकेश में देश के साथ ही विदेश से भी कई लोग घूमने आते हैं. आप यहां पर बंजी जंपिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे एंडवेचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link