महज 6 साल में बन गई थीं टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस
प्रत्युषा बनर्जी टीवी की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने बहुत समय में छोटे पर्दे पर अपनी जगह बनाई और घर-घर में मशहूर हो गईं.
घर-घर में मशहूर
प्रत्युषा बनर्जी टीवी की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने बहुत समय में छोटे पर्दे पर अपनी जगह बनाई और घर-घर में मशहूर हो गई. प्रत्युषा को पहचान तो बालिका वधू से मिली लेकिन अपने करियर की शुरुआत उन्होंने पहले ही कर दी थी.
अभिनय करियर की शुरुआत
प्रत्युषा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में सीरियल 'रक्त संबंध' से किया था जिसके बाद वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी नजर आईं. इसके बाद प्रत्युषा बनर्जी ने चर्चित सीरियल 'बालिका वधू' में मुख्य भूमिका अदा की.
बालिका वधू फेम प्रत्युषा बनर्जी
'बालिका वधू' के बाद प्रत्युषा बनर्जी ने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' और 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया. इसके बाद प्रत्युषा ने 'ससुराल सिमर का', 'हम हैं ना', 'कॉमेडी क्लासेज', 'आहट' और 'सावधान इंडिया' जैसे कई कई टीवी शो में काम किया.
1 अप्रैल साल 2016 को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहा
मजह छह सालों में प्रत्युषा बनर्जी टीवी सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं. करियर की ऊंचाइयों को छूने के बाद एक्ट्रेस ने 1 अप्रैल साल 2016 को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. उस वक्त वह महज 24 साल की थीं.
शव फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला
प्रत्युषा का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला. एक्ट्रेस के परिवार ने उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर प्रत्युषा बनर्जी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है.