भविष्य में बढ़ सकता है AI हथियार का इस्तेमाल, युद्ध में कितना होगा घातक?
यूक्रेन पर आक्रमण ने AI संचालित हथियारों के विकास को गति प्रदान की है क्योंकि युद्ध से ग्रसित यह देश दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रहा है. इसी दबाव के कारण यूक्रेन को ऑटोनॉमस ड्रोन डेवलप करने पड़े.
artificial intelligence
' द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक युनाइटेड स्टेट्स मराइन कोर ने इन AI के क्षेत्र में विकास का खुले दिल से स्वागत किया है. इसको लेकर फरवरी 2024 में क्रेटोस XQ-58 वाल्किरी नाम के एक मानव रहित एयरक्राफ्ट ने अपने दूसरे परीक्षण की उड़ान पूरी की. AI हथियारों के निर्माण के अलावा मरीन कोर मानव रहित विमानों को चालक दल के विमानों के साथ जोड़ने पर भी विचार कर रहा है ताकि इससे ह्यूमन फाइटर जेट को खत्म न किया जा सके.
artificial intelligence
'एयर फोर्स रिसर्च लैब' के कमांडर मेजर जनरल स्कॉट कैन ने कहा कि ' भविष्य में होने वाले युद्ध में AI बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. हमें किसी पिक्चर को समझने और कोई फैसला लेने के लिए इसकी मदद चाहिए होगी.' कैन का मानना है कि ये हथियार युद्ध में भेजे जाने वाले लड़ाकों की संख्या को कम करते हैं और इससे दुश्मनों को नुकसान भी ज्यादा पहुंचता है.
artificial intelligence
ड्रोन जैसे कई तरह के ऑटोनॉमस डिवाइस टारगेट को लॉक करके उन्हें क्षति पहुंचाने का काम करते हैं. इससे हथियारों पर कंट्रोल नहीं होगा और दोनों पक्षों से विनाश बढ़ सकता है. इससे दोनों तरफ काफी नुकसान होता है. इसको लेकर फरवरी 2024 में अमेरिकी सरकार ने AI हथियारों के सही तरीके से इस्तेमाल को लेकर एक राजनीतिक घोषणापत्र जारी किया. इसमें AI हथियारों की तैनाती को लेकर गाइड करने की बात कही गई है.
artificial intelligence
कई देशों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे AI हथियारों को डेवलेप करें, जो अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के प्रति दायित्वों के अनुरूप हो, जिसका उद्देश्य संघर्षों को सीमित करना है और उन लोगों का बचाव करना है जो युद्धा का हिस्सा नहीं है. इस घोषणापत्र में 52 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें रूस शामिल नहीं है. बता दें कि रूस ने AI हथियारों की दौड़ को बढ़ावा देने में योगदान दिया था.
artificial intelligence
यूक्रेन पर आक्रमण ने AI संचालित हथियारों के विकास को गति प्रदान की है क्योंकि युद्ध से ग्रसित यह देश दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रहा है. इसी दबाव के कारण यूक्रेन को ऑटोनॉमस ड्रोन डेवलप करने पड़े. ऐसी ही एक कंपनी है वाइरी, जो ऐसे ड्रोन का निर्माण करती है, जो हवा में खुद उड़कर अपने टारगेट को लॉक कर देती है. यह डिवाइस कंप्यूटर विजन एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं, जो किसी भी तस्वीर को एनालाइज कर सकता है. इसके अलावा ब्रिटिश टेक फर्म 'एमसब्स' प्रोजेक्ट सीटस नाम का एक सबमरीन भी बनाने जा रही है. ये AI सबमरीन घर बैठे-बैठे 3 महीने तक 3,000miles तक ऑपरेट कर सकती है.