Vinesh Phogat Husband: विनेश फोगाट की फिल्मी लव स्टोरी... एयरपोर्ट पर की सगाई, शादी में लिए 8 फेरे!
Vinesh Phogat Husband Name: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने जापान की विश्व चैंपियन पहलवान को चित्त कर दिया है. अब वे फाइनल में पहुंच चुकी हैं. इसी बीच विनेश की लव स्टोरी खूब वायरल हो रही है. आप भी इसे जरूर पढ़ें.
विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं
विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए जापानी विश्व चैंपियन को पेरिस ओलंपिक में हरा दिया है. वे अब पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अपना मेडल पक्का कर लिया है. वे उन्हीं पहलवानों में से एक हैं जिन्होंने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन किया था.
विनेश फोगाट के पति
विनेश फोगाट की जिंदगी का सफर आसान नहीं रहा. जब वे 9 साल की थीं, तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी भी एक पहलवान रह चुके हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी. कुश्ती की वजह से ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.
विनेश फोगाट की लव स्टोरी
खिलाड़ियों को खेल कोटा मिलता है, जिससे उनकी सरकारी नौकरी लग जाती है. विनेश और सोमवीर की मुलाकात भारतीय रेलवे के लिए काम करते हुए ही हुई थी. कुछ समय के बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. फिर ये बात दोनों ने अपने परिवार को बताई.
जब सोमवीर ने विनेश को किया प्रपोज
दोनों के घरवाले भी राजी हो गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी सगाई एयरपोर्ट पर हुई थी. साल 2018 में विनेश फोगाट ने जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. वे जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं, सोमवीर ने उन्हें प्रपोज कर दिया. फिर अंगूठी पहनाई और दोनों की सगाई हो गई.
विनेश फोगाट की शादी
फिर साल 2018 में ही दोनों ने 14 दिसंबर को शादी कर ली. विनेश ने अपने गृहनगर चरखी दादरी में ही शादी की. दोनों ने 7 की बजाय 8 फेरे लिए थे. 8वें फेरे में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ का वचन लिया गया.