Vinesh Phogat Medal: विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, कुश्ती के इस नियम से हो सकता है खेला!
Vinesh Phogat Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है. विनेश फोगाट को कुश्ती के फाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया था. इससे गोल्ड का सपना भी टूट गया था. हालांकि, अब विनेश को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए, इसी की सब उम्मीद कर रहे हैं.
CAS करेगा विनेश पर फैसला
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को कुश्ती के फाइनल मुकाबले से अयोग्य करार दिया था. खेल पंचाट न्यायालय (CAS) में सिल्वर मेडल पर आज या कल में फैसला होना है. CAS ये तय करेगा कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए या नहीं. लेकिन इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में विश्व कुश्ती संस्था के नियमों में खामी उजागर की गई है.
UWW का नियम क्या है?
UWW का नियम कहता है कि रेपेचेज का दावा वही पहलवान कर सकता है, जो फाइनलिस्ट से हारा है. कुश्ती के फाइनल मुकाबले में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में जापान की यूई सुसाकी को रेपेचेज राउंड में ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ने का मौका मिला. जबकि नियम की मानें तो विनेश फाइनलिस्ट हैं ही नहीं. उन्हें तो वजन के कारण फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. फाइनल मुकाबला क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन और USA की सारा हिल्डेब्रांट के बीच हुआ था.
भारत इस नियम का दे सकता है हवाला
अब सवाल ये उठता है कि UWW के नियम में दिखने वाली इस स्पष्ट खामी का भारत फायदा उठाएगा या नहीं. CAS कोर्ट में हरीश साल्वे ने भारत का पक्ष रखा था. वे भारत के महंगे वकीलों में से एक हैं.
विनेश फोगाट का वजन अधिक था
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया था. उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था. इस कारण से वे फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थीं. इसके बाद से ही भारत सिल्वर मेडल की मांग कर रहा है.
विनेश फोगाट पर फैसला कब आएगा?
विनेश फोगाट पर आज रात या कल यानी 14 अगस्त को बड़ा फैसला आ सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि विनेश पर फैसला 14 अगस्त तक भी टल सकता है. हालांकि, आज रात तक फैसला आने की अधिक संभावना है.