इन 5 कारणों से Relationship में बढ़ रहीं हैं दूरियां, Modern Tips की मदद से सुलझ जाएगी गुत्थी

Relationship tips: ब्रेकअप के दर्द से गुजरना आसान नहीं होता है. हालांकि, ब्रेकअप के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कुछ मामलों में ब्रेकअप से बचा जा सकता है और अपने रिश्ते की डोर को मजबूत भी बनाया जा सकता है. आइए जानें उन बातों के बारे में.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 22 Jul 2024-7:39 pm,
1/5

विश्वास की कमी

ज्यादातर रिश्ते विश्वास की कमी के कारण टूट जाते हैं. ट्रस्ट एक रिश्ते की नींव होती है, ऐसे में इसका खत्म होना रिश्ते को खतरे में डालता है. 

 

2/5

पैसा है कारण

पैसा भी रिश्ते में अलगाव का कारण बन सकता है. यह पैसे खर्च करने या बचाने, पैसे छिपाने, पैसे बांटने या रोकने को लेकर मतभेद हो सकता है.

 

3/5

इमोशंस की कमी

जब भावनात्मक जुड़ाव गायब होता है, तो रिश्ता उथला और उबाऊ लगने लगता है.जोड़ों के टूटने का सबसे आम कारण भावनात्मक जुड़ाव की कमी है. तो अपने रिश्ते को बचाए रखने के लिए इमोशनल बैलेंस जरूरी है.

4/5

लॉन्ग डिस्टेस

लंबी दूरी के रिश्तों में दरार आने का एक सबसे आम कारण यह है कि साथी व्यक्तिगत रूप से मिलने या अपने भविष्य के लिए योजना बनाने का प्रयास नहीं करते हैं. जिसके कारण दूरियां आ जाती हैं. 

5/5

मिस कम्यूनिकेशन

संवाद में कमी अक्सर रिश्तों में समस्याओं का मूल कारण होती हैं और ब्रेकअप के सबसे आम कारणों में से एक होती हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link