सलमान खान की पहली एक्ट्रेस कहां हैं गायब? इसलिए छोड़ दी फिल्में

80-90 दशक की खूबसूरत अदाकारा रेनू आर्या (Renu Arya) ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपना फिल्मी डेब्यू किया था, जो सलमान की भी डेब्यू फिल्म थी, लेकिन एक्टर तो फिल्मी गलियारों में मशहूर हो गए, पर रेनू इंडस्ट्री में अपनी छाप नहीं छोड़ पाईं.

1/5

अब कहां हैं सलमान की पहली एक्ट्रेस रेनू आर्या?

फिल्मी सितारों की चकाचौंध भरी दुनिया में कई लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए आते हैं. कई बार ऐसा भी होता है की वह अपनी पहली फिल्म के जरिए ही करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. अपनी डेब्यू फिल्म के साथ ही छा जाने वाले कई सितारे कुछ चंद फिल्में करके गुमनामी की जिंदगी जीने लगते हैं. इसी लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की पहली एक्ट्रेस रेनू आर्या का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सिर्फ चार साल के फिल्मी सफर के बाद बॉलीवुड को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

2/5

आखिर कहां गायब हैं रेनू आर्या?

80-90 दशक की खूबसूरत अदाकारा रेनू आर्या (Renu Arya) ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपना फिल्मी डेब्यू किया था, जो सलमान की भी डेब्यू फिल्म थी, लेकिन एक्टर तो फिल्मी गलियारों में मशहूर हो गए, पर रेनू इंडस्ट्री में अपनी छाप नहीं छोड़ पाईं. बता दें कि रेनू आर्या, रेखा और फारुक शेख स्टारर फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं. इस दौर में सलमान खान और रेनू आर्या दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नए थे. दोनों की जोड़ी ने लोगों के दिलों में एक खास और अलग पहचान बनाई थी. 

3/5

रेनू ने चार फिल्में कर इंडस्ट्री को कहा अलविदा

फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में रेनू ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो एक लड़के यानी सलमान खान के प्यार में पागल होती है, लेकिन वह लड़का हमेशा उससे दूर भागता है. इस बीच जब गुंडे उस लड़के पर गोली चलाते हैं, तो वह बीच में आकर अपने आशिक को बचाते हुए सीने पर गोली खा लेती है. इस फिल्म में रेनू की एक्टिंग और सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. सलमान और रेनू की ये फिल्म साल 1988 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने ‘बंजारन’, ‘सिंदूर और बंदूक’, ‘जंगबाज’ और ‘चांदनी’ जैसी चुनिंदा फिल्में की थीं.

4/5

बिजनेसमैन से शादी कर परिवार सहित नोएडा में रह रही हैं रेनू

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रेनू आर्या का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा. रेनू का करियर महज चार फिल्मों तक सिमट कर रह गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेनू ने चार फिल्मों के बाद इंडस्ट्री को इसलिए अलविदा कह दिया, क्योंकि उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. अब उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान की यह एक्ट्रेस इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं?

5/5

काफी बदल चुकी हैं रेनू आर्या

इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं रेनू आर्या अब अपने परिवार के साथ नोएडा में रहती हैं. उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी की है और उनकी दो बेटियां भी हैं. फिलहाल, रेनू आर्या अपने परिवार के साथ खुश हैं और एक हाउस वाइफ हैं. सलमान ने एक बार अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी एक बार फ्लाइट में रेनू आर्या से मुलाकात हुई थी. इतना ही नहीं सलमान ने ये भी कहा था कि रेनू अब इतनी बदल चुकी हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link