कौन है आयशा सुल्ताना जिन पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मामला, पहली बार किसी एक्ट्रेस पर हुआ ऐसा केस!

एक्ट्रेस आयशा सुल्ताना इन दिनों अचानक सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है.

1/5

जानिए कौन हैं आयशा सुल्ताना

लक्ष्यदीप की रहने वालीं आयशा सुल्ताना (Aisha Sultana) पेशे से एक्ट्रेस, मॉडल, निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. 37 साल की आयशा की दिलचस्पी हमेशा से ही कला के क्षेत्र में रही है. हाल ही में अभिनेत्री ने गैसरवर्क्स, लंदन प्रदर्शनी में क्यूरेटोरियन रिसर्च रेजीडेंसी पूरी की है. बता दें कि 2014 में आयशा को समदानी कला पुरस्कार से भी नवाजा गया था.

2/5

शानदार लेखक और फिल्मकार भी हैं आयशा

आयशा ने 2020 में निर्देशन के क्षेत्र में भी रखा. उन्होंने मलयालम भाषा में अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म 'फ्लश' को दर्शकों के सामने पेश किया. आयशा मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता लाल जोस के साथ भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने आसिफ अली के अभिनय से सजी फिल्म 'केत्योलानु एंते मालाख' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी किया था. आयशा एक शानदार लेखक भी हैं. अपनी फिल्म 'फ्लश' की कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी थी.

3/5

इस कारण शुरू हुआ विवाद

हाल ही में एक बहस के दौरान आयशा ने जैविक हथियार को लेकर सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद से ही हंगामा खड़ा हो गया और देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है. भाजपा अध्यक्ष अब्दुल खादर ने आयशा पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के बारे में झूठी जानकारी दी है. उनका कहना है कि आयशा ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना का प्रसार करने के लिए जैविक हथिॉारों का इस्तेमाल किया है.

4/5

सरकार की छवि बिगाड़ने का आरोप

इस पूरे विवाद के बाद अब्दुल खादर ने कवरत्ती पुलिस स्टेशन में आयशा के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. कहा जा रहा है कि आयशा के इस विवादित बयान ने केंद्र सरकार की छवि को भी खराब किया है. अब्दुल ने उनके इस बयान को देशविरोधी बताया है. अब भविष्य में इस तरह के बयानों से बचने के लिए अब्दुल खादर ने आयशा के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन पर केस दर्ज करवाया है. उनका  कहना है अभिनेत्री पर कार्रवाही होना आवश्यक है.

5/5

आयशा ने कह दी थी बड़ी बात

हाल ही में लक्षदीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल ने कुछ नए कानून प्रस्तावित किए हैं. इन्हीं को लेकर आयशा ने अपने फेसबक पोस्ट में भी लिखा था कि मैंने टीवी चैनल में जैव हथियार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. मुझे ऐसा लगता है कि पटेल और उनकी नीतियां जैव हथियार के तौर पर ही काम कर रही हैं. एक्ट्रेस यहां तक कह दिया कि पटेल और उनकी टीम की वजह से ही लक्षदीप में कोरोना भी फैल रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link