कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? लगा एक्स-बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप

Who Is Aliya Fakhri: रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस की बहन को उनके एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आइए जानते हैं कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी

1/5

nargis fakhri sister arrested

आलिया फाखरी 43 साल की है, वह एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं. आलिया की परवरिश न्यूयॉर्क के क्वींस शहर में हुई थी. उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तान के हैं. वहीं उनकी मां मैरी फाखरी चेक की हैं. जब नरगिस और आलिया छोटी थी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. 

2/5

who is aliya fakhri

डेली न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार नरगिस फाखरी की बहन आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी है. इस आग में उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया की मौत हो गई.

3/5

narigis fakhri sister

 इस मामले में पुलिस ने आलिया को गिरफ्तार कर लिया. एक्ट्रेस की बहन को क्रिमिनल कोर्ट से जमानत नहीं मिली. 

4/5

aliya fakhri arrest

नरगिस की मां ने मीडिया से बातचीत में बोला कि मुझे नहीं लगता है कि वह किसी की हत्या कर सकती है. वो बहुत अच्छी इंसान है. वो हर किसी की मदद करती है सबका ख्याल रखती है. 

5/5

Aliya Fakhri

घटनास्थल पर मौजूद कुछ गवाह का कहना है कि उन्हें कुछ जलने की बदबू आई थी जब बाहर जाकर देखा तो सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई. गवाह ने बोला कि इससे पहले आलिया अक्सर बोलती है कि वह उसका घर जला देगी और उसे मार डालेगी. लेकिन उस समय हम उसकी बातों पर हंसते थे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link