यूं ही नहीं IPL टीमों को अपनी चाल में `फंसा` देते हैं Kiran Kumar Grandhi, 83 हजार करोड़ की कंपनी मैनेज करने का है अनुभव

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक किरण कुमार ग्रांधी आईपीएल बोली के दौरान दूसरी टीमों को अपनी रणनीति में फंसा देते हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने यही खेल किया जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sun, 24 Nov 2024-7:28 pm,
1/5

किरण कुमार ग्रांधी दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक हैं. वह हमेशा से ही आईपीएल बोलियों के दौरान ट्रेंड में रहते हैं. उन्हें अपनी चतुर रणनीति के लिए जाना जाता है.

 

2/5

इसका उदाहरण मौजूदा आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी दिखा. किरण कुमार ग्रांधी ने 11 करोड़ रुपये में मिचेल स्टार्क और 14 करोड़ रुपये में केएल राहुल को खरीदा. केएल को खरीदने के साथ ही उनकी कप्तान की तलाश भी पूरी हो गई. 

3/5

लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर की बोली बढ़ा दी. उन्होंने श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स के साथ रेस लगाई. अय्यर की बोली 26.75 करोड़ रुपये तक पहुंची तो वह पीछे हट गए और पंजाब को महंगे दाम में केएल राहुल को खरीदवा दिया.

4/5

इसी तरह उन्होंने ऋषभ पंत की भी बोली 27 करोड़ रुपये की लगवा दी. किरण कुमार ग्रांधी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने पंत के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया तो लखनऊ ने पंत की बोली बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दी. इसके बाद उन्होंने पंत को नहीं लेने का फैसला किया. 

5/5

किरण कुमार ग्रांधी जीएमआर ग्रुप के निदेशक मंडल के एक प्रमुख सदस्य हैं. वह जीएम राव के छोटे बेटे हैं. वह जीएमआर एयरपोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 83,585 करोड़ रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link