कभी सचिन पायलट के साले थे उमर अब्दुल्ला, जानें- कौन हैं Sara Abdullah, जिन्होंने शादी के दो दशक बाद लिया तलाक?

Who is Sara Abdullah: सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला अब तलाकशुदा हैं, जैसा कि राजस्थान के नेता के चुनावी हलफनामे से पुष्टि होती है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी दिल को छू लेने वाली है.

नितिन अरोड़ा Tue, 08 Oct 2024-3:48 pm,
1/7

कभी सचिन पायलट के साले थे उमर अब्दुल्ला

कुछ समय पहले हुए राजस्थान चुनावों में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के चुनावी हलफनामे से पता चला था कि वह और उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला शादी के लगभग दो दशक बाद अलग हो गए हैं. दरअसल, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने फॉर्म में 'तलाकशुदा' लिखा था.

2/7

सचिन पायलट ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने दोनों बेटों को अपने आश्रितों (Dependents) के रूप में बताया है, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी हो चुकीं सारा का यहां नाम नहीं दिया गया था. यह पहली बार था जब राजस्थान के नेता ने अपनी पत्नी सारा से अपने अलग होने का खुलासा किया.

3/7

कौन हैं सारा अब्दुल्ला?

सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. अब यह कपल अलग हो चुका है और तलाकशुदा है, लेकिन सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की प्रेम कहानी दिल को छू लेने वाली है. दोनों ने शादी करने के लिए खूब परेशानियों का सामना किया, यहां तक कि इस प्यार के लिए खिलाफ सारा के पिता फारूक अब्दुल्ला भी थे.

4/7

सचिन और सारा की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. जब सचिन पायलट लंदन में एमबीए कर रहे थे, तब सारा अब्दुल्ला को उनके पिता ने 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में तनाव के कारण यूके भेज दिया था. सचिन पायलट के पिता कांग्रेस नेता राजेश पायलट फारूक अब्दुल्ला के करीबी दोस्त थे और इसलिए उनके बच्चे लंदन में दोस्त बन गए. जब ​​सचिन लंदन से घर लौट आए, तो सारा अपनी मां के साथ वहीं रहीं और कांग्रेस नेता के साथ लंबी दूरी से भी रिश्ता बनाए रखा.

5/7

जब दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई, तो पायलट परिवार और एनसी के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला दोनों ही इस शादी के खिलाफ थे, क्योंकि सचिन गुर्जर समुदाय से थे, जबकि सारा मुस्लिम परिवार से थीं. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी के सदस्य इस अंतरधार्मिक रिश्ते के कारण नाराज थे और उन्होंने उनके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया, जिससे एनसी प्रमुख इस शादी के और भी ज्यादा खिलाफ हो गए. सालों के तनाव के बाद, सारा और सचिन ने शादी करने का फैसला किया.

6/7

सारा अब्दुल्ला ने अपने पिता की ना मानते हुए घर से भागकर सचिन पायलट से एक छोटे से समारोह में शादी कर ली. अब्दुल्ला परिवार शादी में शामिल नहीं हुआ. हालांकि, सारा पायलट ने जल्द ही अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को ठीक कर लिया और उन्होंने इस शादी को स्वीकार कर लिया.दोनों की 15 जनवरी 2004 को शादी हुई थी. लगभग दो दशक बाद 2023 में सचिन ने खुद को तलाकशुदा बताया.

7/7

सचिन पायलट और उमर अब्दुल्ला का रिश्ता

बता दें कि अब तो सचिन और सारा अलग हो गए हैं, लेकिन पहले बहन से रिश्ते के नाते सचिन पायलट के उमर अब्दुल्ला साले थे. बता दें कि वे भी पिता के साथ शादी में शामिल नहीं हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी सारा की शादी के दौरान पिता फारूक अब्दुल्ला लंदन में थे. वहीं, भाई उमर अब्दुल्ला अंपेडिसाइटस के इलाज के लिए दिल्ली के बत्रा हास्पिटल में भर्ती थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link