कौन हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस? जानिए भारतीय कनेक्शन

Who is Usha Vance? उषा वेंस भारतीय आप्रवासी परिवार की बेटी हैं और सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र में पली-बढ़ी हैं. उषा वेंस को देखा गया है कि वह सुर्खियों से दूर रहती हैं. उषा मूल रूप से निदादावोलू विधानसभा क्षेत्र के वडलुरु गांव की रहने वाली हैं.

नितिन अरोड़ा Wed, 06 Nov 2024-2:13 pm,
1/8

2/8

उन्होंने अपने साथी उम्मीदवार जेडी वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'मैं बधाई देने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता हूं, अब मैं उपराष्ट्रपति-निर्वाचित जेडी वेंस और उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को बधाई दे सकता हूं.'

3/8

जेडी वेंस और उषा वेंस दोनों ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ मंच पर मौजूद थे. आखिर कौन हैं उषा वेंस? और उनका भारत से क्या कनेक्शन हैं? वो क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

4/8

आंध्र प्रदेश का एक गांव वडलुरु उषा वेंस का पैतृक घर है. अब अब डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा चुने जाने पर अमेरिका की सेकेंड लेडी बनेंगी और ऐसी जो पहली गैर-श्वेत महिला हैं.

5/8

उषा की जेडी वेंस से उनकी मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी, जहां वे दोनों पढ़ते थे. कपल ने स्नातक होने के एक साल 2014 में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू होने के साथ ही आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना की गई. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार उषा वेंस के पति हैं. उषा मूल रूप से निदादावोलू विधानसभा क्षेत्र के वडलुरु गांव की रहने वाली हैं.

6/8

उषा वेंस को देखा गया है कि वह सुर्खियों से दूर रहती हैं. वेंस और उनकी पत्नी, 38 वर्षीय उषा, 2014 से शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं, जिनके नाम हैं- इवान, विवेक और मीराबेल.

7/8

उषा वेंस भारतीय आप्रवासी परिवार की बेटी हैं और सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र में पली-बढ़ी हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उषा वेंस ने येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से फिलोसोफी में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है.

8/8

वेंस ने सैन फ्रांसिस्को स्थित राष्ट्रीय फर्म मुंगेर, टोल्स और ओल्सन एलएलपी के लिए मुकदमेबाज के रूप में काम किया था. फर्म के एक बयान के अनुसार, उन्होंने अपने पति के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन के बाद अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया. बयान में कहा गया, 'उषा एक उत्कृष्ट वकील और सहकर्मी रही हैं और हम उनके वर्षों के काम के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं तथा उनके भावी करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link