कौन हैं विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा, ऐश्वर्या राय के बाद दोनों में ऐसे बढ़ी थीं नजदीकी

विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी नेटवर्थ को लेकर चर्चा में हैं. खबरों के अनुसार एक्टर के पास 1200 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हैं. इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में आ रही हैं. आइए जानते हैं कौन हैं उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 02 Dec 2024-6:11 pm,
1/5

vivek oberoi love story

प्रियंका अल्वा कर्नाटक के पूर्व दिवंगत मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं. विवेक के लिए प्रियंका को एक्टर के परिवार ने चुना था. विवेक के माता-पिता चाहते थे कि विवेक ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ें.

 

2/5

vivek oberoi wife priyanka

विवेक की मां ने प्रियंका से पहली बार मिलने के लिए कहा था उस दौरान एक्टर लंदन में थे और प्रियंका फ्लोरेंस में थी. विवेक ने प्रियंका से मिलने से पहले उनकी मां ने शर्त रखी थी. एक्टर ने बोला अगर उन्हें प्रियंका पसंद आती है तो वह पहले एक साल तक डेट करेंगे फिर शादी करेंगे. 

 

3/5

who is priyanka alwe

विवेक जब पहली बार प्रियंका से मिले तो वह उनसे इतना इंप्रेस हो गए कि उन्होंने एक साल का इंतजार नहीं किया. साल 2010 में प्रियंका संग शादी के बंधन में बंध गए. कपल आज एक बेटा और बेटी के माता-पिता हैं.  

4/5

vivek oberoi wife

विवेक की पत्नी प्रियंका बी टाउन की लाइम लाइट से दूर हैं. एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया था कि उनकी पत्नी को महंगे गिफ्ट या लग्जरी बैग नहीं पसंद हैं. बल्कि वह बस मेरा समय चाहती हैं. एक्टर ने बताया कि वह काम की वजह से बिजी होते हैं समय न देने की वजह से दोनों के बीच लड़ाई होती है. एक्टर पत्नी को मनाने के लिए कॉफी बनाकर पत्नी को देते हैं. 

5/5

vivek oberoi

विवेक की पत्नी लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन उनका फैशन सेंस कमाल का है. प्रियंका बेहद खूबसूरत हैं. प्रियंका जब भी पैपराजी के सामने आती हैं उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link