कौन हैं वृंदा शुक्ला जिन्हें कहा जा रहा बहराइच की लेडी सिंघम! पति-पत्नी दोनों IPS, मुख्तार अंसारी के परिवार से लिया था सीधा `पंगा`
Vrinda Shukla Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई. हिंसा को काबू करने के लिए एसपी वृंदा शुक्ला सड़क पर दिखी. जानें उनके बारे मेंः
बहराइच में हुई हिंसा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार की हिंसा के बाद तनाव बढ़ गया है. दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई घायल भी हुए हैं. वहीं तनाव से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. इस दौरान जिले की एसपी वृंदा शुक्ला को मोर्चा संभालते हुए देखा गया.
2014 बैच की आईपीएस हैं वृंदा शुक्ला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वृंदा शुक्ला मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं. साल 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला की शुरुआती पढ़ाई पंचकूला में ही हुई. यूपी कैडर की अधिकारी ने प्रारंभिक पढ़ाई के बाद पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया से स्नातक की पढ़ाई की.
लंदन से की है पढ़ाई
इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से आगे की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने नौकरी शुरू की. उन्होंने अमेरिका की निजी कंपनी में जॉब की. इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की.
मुख्तार अंसारी की बहू को किया अरेस्ट
वृंदा शुक्ला ने दूसरे ही प्रयास में साल 2014 में सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली. इसके बाद उनको नगालैंड कैडर मिला. आईपीएस अधिकारी इसके बाद यूपी कैडर में आ गईं. वृंदा शुक्ला तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास से मिलने आई उनकी पत्नी निकहत को अरेस्ट किया था.
वृंदा शुक्ला के पति भी IPS अधिकारी
वृंदा शुक्ला के पति भी आईपीएस अधिकारी हैं. उनके पति अंकुर अग्रवाल यूपी कैडर के आईपीएस हैं. वह 2016 में सिविल सर्विस में चुने गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वृंदा शुक्ला जब नोएडा में थीं तब वह अपने पति अंकुर की बॉस रह चुकी हैं.