Zakir Naik: जाकिर नाइक कौन? पहले चलाता था स्कूल, अब 5 देशों में है बैन!

Who is Zakir Naik: जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि भारत हमें जाकिर के खिलाफ सबूत दे, हम जरूर कार्रवाई करेंगे. बता दें कि जाकिर 5 देशों में बैन है.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 21 Aug 2024-9:49 am,
1/5

अनवर इब्राहिम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भारत दौरे पर आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहे है, जिसमें वे अनवर इब्राहिम का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर PM मोदी के आलोचकों ने कहा कि PM उसे गले लगा रहे हैं, जिसने अपने देश में 

 

2/5

जाकिर नाइक पर क्या बोले मलेशिया के PM?

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में जाकिर नाइक को लेकर सवाल किया गया. उनसे जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का सवाल पूछा. इस पर उन्होंने कहा- यदि जाकिर नाइक के खिलाफ पर्याप्त सबूत दिए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस मुद्दे से दोनों देशों (भारत और मलेशिया) के संबंधों पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. हमारी सरकार जाकिर नाइक से जुड़े मामले में सौंपे जाने वाले सबूतों का स्वागत करेगी. हम आतंकवाद लड़ने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं

 

3/5

जाकिर नाइक कौन?

जाकिर नाइक का जन्म 18 अक्टूबर, 1965 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. जाकिर को अपने बचपन में ही कुरान की आयतें याद हो गई थीं. उसने टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की. जाकिर ने 1991 में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की. इस फाउंडेशन के जरिये जाकिर मुस्लिमों और गैर-मुस्लिमों को इस्लाम की जानकारी देता था. उस पर आरोप है कि वह हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाता है, धार्मिक भावनाओं को भड़काता है. उसके भड़काऊ भाषणों के चलते वह भारत के अलावा मलेशिया, यूके, कनाडा समेत 5 देशों में बैन है.

4/5

जाकिर नाइक कैसे बना धार्मिक उपदेशक?

जाकिर ने डॉक्टरी छोड़कर इस्लामिक धर्मगुरु बनने का रास्ता चुना. वह दक्षिण अफ्रीकी उपदेशक अहमद दीदत से काफी प्रभावित था. दीदत के भाषण और तकरीर सुना करता था. इसी कारण वह भी इस्लामिक जानकारी फैलाने लगा. जाकिर के पिता का नाम अब्दुल करीम नाइक है, जो महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अब्दुल रहमान अंतुले से भी जान पहचान रखते थे.

5/5

जाकिर नाइक का टीवी चैनल

जाकिर ने अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए  इस्लामिक टीवी चैनल पीस टीवी शुरू किया था. ये कई देशों में टेलीकास्ट होता था. इसी के जरिये जाकिर ने अपनी फेम बढ़ाई. वह खुद को इस्लामिक स्कॉलर बताता है. बीते 2 दशक में वह 30 से अधिक देशों में भाषण दे चुका है. उसे मोटी फंडिंग मिलती है, वह खुद को धर्मगुरु बताता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link