2 साल तक सेना में नौकरी कर चुकी हैं `वंडर वुमेन` गैल गैडट
पूरी दुनिया में वंडर वुमेन के नाम से पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस गैल गैडट की मूवी वंडर वुमेन 1984 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन क्याा आप जानते हैं गैल के लिए एक्शन सीन करना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि वह इजराइली सेना में 2 साल रह चुकी हैं.
वंडर वुमेन
गैल गैडट पूरी दुनिया में वंडर वुमेन के रूप में जानी जाती हैं.
तनुुश्री दत्ता से हारी
आपको बता दें कि गैल ने 2004 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था लेकिन वह भारतीय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से पिछड़ गई थीं.
5 महीने की प्रेग्नेंट
वंडर वुमेन की शूटिंग के दौरान गैल 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं.
बेबी बंप छुपाया गया
फिल्म में CGI की मदद से गैैल का बेबी बंप छुपाया गया था.
इजरायली सुरक्षा बल में नौकरी
20 साल की उम्र में गैल ने इजरायली सुरक्षा बल में बतौर कॉम्बैट ट्रेनर रहते हुए 2 साल तक नौकरी की.
हथियारों की जानकारी
सेना में नौकरी करने के चलते गैल को फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की शूटिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई क्योंकि उन्हें पहले से ही हथियारों की जानकारी थी.
औरतों के सशक्तिकरण की प्रतीक
गैल को यूनाइटेड नेशंस ने महिला सशक्तिकरण का ब्रैंड एंबेस्डर बनाया था.
सबसे ज्यादा कमाई
गैल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.
वंडर वुमेन 1984
गैल की फिल्म वंडर वुमेन 1984 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.
विवादों का सामना
इजराइली होने के चलते कई बार गैल को विवादों का भी सामना करना पड़ा है.