भारत से 11000 KM दूर है ये देश, फिर भी इसकी आधिकारिक भाषा हिंदी क्यों?

World Hindi Day 2025: हिन्दी भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए 2006 में भारत सरकार ने विश्व हिन्दी दिवस की शुरुआत की थी. ये खास दिन हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. कई तरह के आयोजन कर हिन्दी को बढ़ावा दिया जाता है. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं कि भारत के अलावा उस देश की जिसने हिन्दी को अपनी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है.

भावना साहनी Jan 10, 2025, 17:15 PM IST
1/5

हिन्दी भाषा आज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बोली जाती है. खासतौर पर उन जगहों पर हिन्दी काफी सुनने को मिलती है, जहां अप्रवासी भारतीय काफी संख्या में हैं. हिन्दी आज दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 80 करोड़ से भी ज्यादा लोग हिन्दी बोलते और समझते हैं. ऐसे में प्रशांत महासागर के स्थित फिजी देश में भी हिन्दी को आधिकारिक भाषा के रूप में चुना है.

2/5

बात है 19वीं सदी की. उस समय फिजी पर अंग्रेजों का उपनिवेशन था और यहां अंग्रेज अधिकारियों को यहां स्थित गन्ना उद्योग को चलाने के लिए श्रमिकों की जरूरत पड़ने लगी. ऐसे में उन्होंने उत्तर भारत से हिन्दी बेल्ट के तौर पर पहचाने जाने वाले अंग्रेज श्रमिकों को फिजी ले जाना शुरू कर दिया. इस तरह यहां हिन्दी बेल्ट के लोगों की संख्या काफी बढ़ती गई.

3/5

फिजी में वर्तमान में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों के काफी लोग शामिल हैं. इनके अलावा भी भारत के अन्य हिस्सों के श्रमिक भी फिजी ले जाए जा चुके हैं. इन्हीं लोगों के साथ-साथ हिन्दी भाषा भी फिजी पहुंच चुकी है. क्योंकि फिजी में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग पहुंच चुके हैं, इसलिए यहां सभी अपने-अपने इलाकों में बोली जाने वाली हिन्दी बोलते हैं. ऐसे में यहां एक अलग ही तरह की हिन्दी का विकास हो चुका है.

4/5

फिजी में श्रमिकों द्वारा बोली जाने वाली हिन्दी लोकप्रिय हो गई कि यहां के स्थानीय लोगों ने भी इसी तरह की हिन्दी बोलना शुरू कर दिया. बता दें कि फिजी की कुल जनसंख्या में से 37 फीसदी आबादी तो भारतीय मूल के लोगों की है. इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिनके पूर्वजों ने यहां आकर श्रमिकों के तौर पर काम किया था.

5/5

1970 में जब फिजी को आजादी मिली तब हिन्दी को प्रसिद्धि को देखते हुए वहां की सरकार ने इसी भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दे दी. आज भी यह भाषा इसी रूप यहां देखी जाती है. फिजी में वैसे 3 आधिकारिक भाषाएं हैं- अंग्रेजी, फिजियन और फिजी हिन्दी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link