नई दिल्लीः देश के सामने आए वास्तविक संकट से बड़ा संकट होता उससे निपटने के तौर-तरीके पर सवाल उठाना. राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों की मंशा कुछ ऐसी ही रही है. तमाम बार कठिन परिस्थितियों में देश की सामरिक स्थिति को कमजोर बताने की कोशिश की है. ऐसी एक कोशिश शुक्रवार से शुरू हुई, जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी जमीन में न कोई घुसा था, न कोई घुसा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी लगा रहे थे आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसा कि हर बार करते आए हैं, उन्होंने इस दावे को बिना समझे आरोप लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन के आक्रामक रवैये के सामने देश की जमीन सरेंडर कर दी है.


राहुल गांधी ने इस मामले से जुड़े कई सवाल उठाए हैं, जिसके बाद शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है. 


पीएम को बयान को मरोड़ने की कोशिशः PMO
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी के बयान की तोड़-मरोड़ कर व्याख्या की जा रही है. दरअसल उन्होंने कहा था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन हमारी तरफ स्ट्रक्चर खड़ा करने कोशिश में था.



 


इस मंसूबे को 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों ने पूरा नहीं होने दिया और अतुलनीय बहादुरी दिखाई है. पीएम का कहना था कि  हमारे जवानों की बहादुरी के चलते हमारी सीमा में चीन की कोई मौजूदगी नहीं है.


15 जून की घटना पर आधारित था बयान
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बयान में कहा गया है कि 'सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की टिप्पणियां गलवान में 15 जून को हुई घटनाओं पर आधारित थीं. इस तनाव में 20 सैनिकों ने वीरगति पाई थी.


प्रधानमंत्री ने हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और देशभक्ति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की. 


राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने कांग्रेस को दी शिकस्त, कई राज्यों में सूपड़ा साफ


'भारतीय क्षेत्र कितना है यह भारत के नक्शे से स्पष्ट है'
PMO ने कहा कि भारत का क्षेत्र कितना है, यह हमारे नक्शे से स्पष्ट है. सरकार इसकी रक्षा के लिए संकल्पित है. सर्वदलीय बैठक में इस पर भी जानकारी दी गई कि पिछले 60 साल में 43000 वर्ग किलोमीटर भूभाग पर कब्जा किया गया है, जिसकी जानकारी देश को है.



हम LAC पर एकतरफा परिवर्तन नहीं करने देंगे. LAC में बदलाव की किसी भी कोशिश का भारत मजबूती से जवाब देगा. ऐसी चुनौतियों का भारतीय सेना पहले की अपेक्षा मजबूती से सामना करती है.


केरल कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बोल, केके शैलजा को 'कोविड रानी' कहा