जयपुर:  मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री का सिंहासन डोल रहा है. अशोक गहलोत अपने विधायकों की निष्ठा बदलती देखकर घबरा गए हैं. उन्हें डर है कि कहीं भाजपा उनके विधायकों को अपने पाले में न मिला ले. इसी डर के चलते उन्होंने भाजपा के दो नेताओं पर सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार करावाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारे विधायकों को 25 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया गया- अशोक गहलोत



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता सतीश पुनिया और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर आरोप लगाया कि इनकी ओर से कांग्रेस के विधायकों को 25 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश की गई और उन्हें भाजपा अपने पाले में लेना चाहती है. गहलोत ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों से कहा कि 10 करोड़ पहले ही मिल जाएंगे और बाकी 15 करोड़ सरकार गिरने के बाद दिए जाएंगे.



भाजपा नेता को कराया गिरफ्तार


राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ब्यावर के दो भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है. इन नेताओं के नाम हैं भरत मालानी और अशोक सिंह. इन्हें ब्यावर उदयपुर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार किया है. एफआईआर में आरोप है कि बीजेपी नेता विधायकों को धन का प्रलोभन देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. राजस्थान का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इस मामले की जांच कर रहा है.


जब से मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरी है तब से अशोक गहलोत की रातों की नींद उड़ी हुई है. उन्हें लगता है कभी भी सचिन पायलट उन्हें धोखा दे सकते हैं. इसी डर से वे भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगाकर लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं.