बड़ी खबरःShiromani Akali Dal ने NDA का साथ छोड़ा
कृषि बिलों का विरोध कर रहे अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने का एलान कर दिया है.
नई दिल्लीः शिरोमणि अकाली दल शुक्रवार को NDA से अलग हो गया. कृषि बिलों का विरोध कर रहे अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने का एलान कर दिया है. इसके पहले हरसिमरत कौर ने जब मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया था तभी यह अटकलें चलनें लगी थीं कि क्या अकाली NDA से अलग हो जाएगा. हालांकि तब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इससे इन्कार किया था.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 'हम एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकते हैं जो इन अध्यादेशों को लाया है. यह सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि शिरोमणि अकाली दल अब एनडीए का हिस्सा नहीं है.
विस्तृत खबर जारी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...