पटना: लालू यादव और समूचे महागठबंधन की तमाम साजिशें और चालबाजियां धराशाई हो गईं. BJP विधायक विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) का बिहार विधानसभा का स्पीकर बनना तय हो गया है. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में विजय सिन्हा ने महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) को पराजित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इसके साथ लालू यादव को बहुत झटका लगा है क्योंकि वे चाहते थे कि जोड़ तोड़ करके किसी भी प्रकार से NDA के उम्मीदवार को स्पीकर न बनने दिया जाए.



NDA उम्मीदवार को मिले 126 मत


आपको बता दें कि बुधवार को हुए मतदान में एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा को 126 मत मिले. जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 114 मत मिले. विजय कुमार सिन्हा विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे इसकी घोषणा प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने की.


क्लिक करें- Bihar:Lalu की NDA सरकार गिराने की साजिश! MLA से बोले 'Corona के बहाने हो जाओ अब्सेंट'


विजय सिन्हा को नीतीश और तेजस्वी आसन तक ले गए


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव आसन तक विजय कुमार सिन्हा को लेकर आए. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा ने अध्यक्ष का पद संभाला. विजय कुमार सिन्हा ने अवध बिहारी चौधरी को हराया है. 1969 में सत्ता की ओर से राम नारायण मंडल उम्मीदवार थे और विपक्ष ने रामदेव प्रसाद को विरोध में उतारा था.


आपको बता दें कि वोटिंग प्रक्रिया में 240 सदस्य शामिल हुए. इसमें से 126 विधायकों ने विजय कुमार सिन्हा को समर्थन दिया और 114 विधायकों ने अवध बिहारी को वोट दिया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234