कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बेंगलुरू: कोरोना वायरस से देश में हाहाकार बढ़ता जा रहा है. लगातार हजारों की संख्या में नये नये मरीज मिल रहे हैं. कर्नाटक में भी कोरोना वायरस का भीषण असर दिख रहा है. पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित पाए गए थे और बाद में अब पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सिद्धारमैया ने खुद इस बात की जानकारी दी और कहा कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हों, वो सभी अपनी जांच करा लें.
सिद्धारमैया ने ट्वीट करके दी जानकारी
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खुद ट्वीट करके बताया कि वे भी वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने लिखा है कि कोरोना टेस्ट के बाद मुझे कोविड-19 संक्रमित पाया गया है. मैं डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हूं. पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वो कृपया अपनी जांच कराएं और खुद को आइसोलेशन में रखें.
परिवार भी कोरोना वायरस की चपेट में आया
क्लिक करें- राम मंदिर भूमिपूजन: पीएम के आगमन से पहले अयोध्या सील, पुलिस ने जारी किए कड़े नियम
कर्नाटक में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ उनकी उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और बेटा खुद आइसोलेशन में चला गया है.इस समय बेंगलुरु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.