पटना: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है. आज पटना में NDA विधायक दल की बैठक की तस्वीरें लभगभ साफ होती दिख रही हैं. नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुनकर एक बार फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी हो चुकी है. लेकिन सुशील कुमार मोदी एक बार फिर बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं ये साफ नहीं हो पाया है.


पटना में NDA विधायक दल की बैठक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक दल की बैठक में NDA नेता का चुनाव होना था. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना गया है, इस पर सिर्फ आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है. ये बैठक भी नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर ही हो रही है.


बता दें, NDA विधायक दल की बैठक से पहले पटना में बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी  देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल हुए. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार जल्द ही राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.


 


फिर डिप्टी CM बनेंगे सुशील कुमार मोदी?


माना जा रहा है कि NDA विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार आज सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं. सू्त्रों का ये भी कहना है कि कल यानी 16 तारीख को नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण संभव है. लेकिन सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं ये साफ नहीं हुआ है.


बिहार में सरकार का फॉर्मूला!


जेडीयू- 3 मंत्री
बीजेपी- 3 मंत्री
हम- 1 मंत्री
वीआईपी- 1 मंत्री
सूत्र


सूत्रों का कहना है कि अभी तक बिहार सरकार  को लेकर 8 मंत्रियों का फॉर्मूला सेट हो पाया है. जिसके अनुसार तस्वीरें कुछ ऐसी हैं कि JDU के कोटे से 3 मंत्रियों के नाम, भाजपा के कोटे से 3 मंत्रियों के नाम, HAM के कोटे से 1 मंत्री और VIP के कोटे से 1 मंत्री का  नाम लगभग तय है.


बिहार सरकार में संभावित मंत्री


मंगल पाण्डेय           बीजेपी
नंद किशोर यादव      बीजेपी
प्रेम कुमार                बीजेपी
श्रवण कुमार             जेडीयू
संजय झा                जेडीयू
अशोक चौधरी          जेडीयू
सूत्र


बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नीतीश कुमार की सरकार के 9 मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए अभी मंत्रिमंडल को लेकर पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. लेकिन इन 6 नामों पर लगभग मुहर लग चुकी है. ऐसी जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.


बिहार में NDA को कितनी सीटें


बीजेपी- 74
जेडीयू- 43
वीआईपी- 4
हम- 4

---------
कुल- 125 सीटें


आपको याद दिला दें कि जीतन राम मांझी के बयान से नीतीश कुमार को लेकर काफी संशय बढ़ गया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि मांझी को बहती गंगा में हाथ धोना ही अच्छा लगता है. तभी तो उन्होंने ये बात कह दी कि उन्हें महागठबंधन के नेताओं के फोन आ रहे हैं और ऑफर भी आ रहा है. अब आपको वो समीकरण समझना चाहिए तो बिल्कुल हटके है.


आरजेडी 75
कांग्रेस 19
लेफ्ट 16
हम 4
वीआईपी 4
AIMIM 5
एलजेपी 1
बीएसपी 1
निर्दलीय 1

------
कुल- 126


अगर ऐसा समीकरण बनता है तो BJP और नीतीश कुमार के लिए मुसीबत बढ़ सकती है. VIP पहले महागठबंधन का ही हिस्सा थी. LJP के चिराग पासवान का कुछ भी कहना मुश्किल है. ऐसे में बिहार में NDA का समीकरण गड़बड़ा सकता है. हालांकि फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234