नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा
पूर्व कांग्रेस सासंद और केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया.
गोवा: गुरुवार शाम को कांग्रेस के लिये बहुत बुरी खबर आई. पूर्व कांग्रेस सासंद और केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है.
राजीव गांधी के करीबी नेता थे सतीश शर्मा
उल्लेखनीय है कि कैप्टन सतीश शर्मा राहुल गांधी के पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाने थे. कैप्टन शर्मा लंबे समय कर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के प्रतिनिधि रहे थे. उन्होंने कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया था.
ये भी पढ़ें- West Bengal:अमित शाह का बंगाल दौरा, जानिये पूरा कार्यक्रम
73 साल की आयु में निधन
वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का निधन हो गया है. वो 73 साल के थे. सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी से सांसद रह चुके थे. 1993 से 1996 में वो केंद्र में पेट्रोलियम मंत्री थे. कैप्टन शर्मा के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर दौर गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रयी मंत्री जितिन प्रसाद ने कैप्टन शर्मा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा- कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. अपने से छोटे साथियों के लिए उनका व्यवहार हमेशा प्रोत्साहित करने वाला रहा. उन्हें याद किया जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.