चंडीगढ़: देशभर में वीवीआईपी कल्चर को कम करने और जनता से अधिक जुड़ाव के साथ ही इसका दुरुपयोग बंद करने की दिशा में प्रयास जारी हैं. इसे लेकर राज्यवार योजनाएं बनाई जा रही हैं. इस क्रम हरियाणा सरकार ने सार्थक पहल करते हुए इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. सरकार ने विधायकों की लाल बत्ती को लेकर नियम बनाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल बत्ती की जगह मिलेगी झंडी
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार अपने विधायकों को अलग पहचान दिलाने के लिए वाहनों में लगाने के लिए एक झंडी दी जाएगी. इस झंडी पर MLA लिखा होगा. विधायकों की गाड़ी पर विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ये झंडी लग जाएगी. 


स्पीकर ने दी जानकारी 
देश में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में वाहनों से लाल बत्ती हटी तो सड़क पर आम आदमी और खास आदमी की पहचान का अंतर खत्म हो गया लेकिन हरियाणा के विधायकों को सड़क पर अपनी अलग पहचान मिलने जा रही है. हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने यह जानकारी दी. 



विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता फैसले को मंजूरी दे चुके हैं. संभावना है कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र अगले महीने के आखिरी हफ्ते तक बुला लिया जाएगा. 


जनता के चुने प्रतिनिधि को मिलना चाहिए हक
लाल बत्ती की तरह ही विधायक के वाहन पर लगने वाली झंडी के बारे में भी कुछ नियम तय किए गए हैं. विधायक के वाहन में मौजूद नहीं होने पर, गाड़ी को झंडी लगाकर नहीं चलाया जाएगा.


 


विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारीयों को अपनी पहचान के लिए वाहनों पर झंडी लगाने का हक है तो फिर जतना के चुने हुए विधायक को यह हक क्यों नहीं मिलना चाहिए. 


राजस्थान:सीएम गहलोत के भाई पर ED का शिकंजा, समन भेजकर 24 घंटे में पेश होने का आदेश


राममंदिर भूमिपूजन से भड़के ओवैसी, पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाने पर उठाए सवाल