कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव से पहले केंद्र सरकार और ममता सरकार (Mamata Government) में तकरार बढ़ गयी है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए पथराव के बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और DGP को आज फिर से तलब किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले बंगाल सरकार ने दिल्ली भेजने से कर दिया था मना


आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक के मामले में ममता बनर्जी सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बंगाल के DGP और चीफ़ सेक्रेटरी को आज फिर तलब किया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने ही दिल्ली आने से इनकार कर दिया है.  DGP और चीफ़ सेक्रेटरी को आज शाम 5 बजे तक गृह मंत्रालय दिल्ली में बुलाया गया था.


क्लिक करें-  Congress में ध्वस्त हुई गांधी परिवार की अकड़? नाराज नेताओं संग बैठक करने को विवश हुईं Sonia Gandhi


गृह मंत्रालय ने दूसरी बार लिखा पत्र


उल्लेखनीय है कि अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) ने बंगाल सरकार को दूसरी बार पत्र लिखकर तीन आईपीएस अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिल्ली भेजने को कहा था, जिस पर कोई जवाब नहीं मिला था. ऐसे में कहा जा रहा है कि यदि राज्य फिर से अधिकारियों को कार्यमुक्त करने से इनकार करता है, तो कानूनी राय ली जाएगी. इसके लिए IPS कैडर नियमों, 1954 के नियम 6 (1) का हवाला दिया गया है.


क्लिक करें-  BJP's Bengal Mission: ममता का किला ध्वस्त करने के लिए BJP के बड़े नेता करेंगे बंगाल का दौरा


बंगाल में लगातार ममता बनर्जी सरकार के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही हैं. भाजपा नेता निशाने पर लिए जा रहे हैं लेकिन बंगाल पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने में विवश हो रही है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234