नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) में लंबे समय से नेतृत्व के मुद्दे पर घमासान छिड़ा हुआ है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता ये बात कह चुके हैं कि कांग्रेस को स्थायी नेतृत्व मिलेगा तभी पार्टी की दुर्दशा खत्म होगी. बिहार में कांग्रेस की वजह से महागठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा. 70 सीटों पर चुनाव लड़कर कांग्रेस केवल 19 सीटें ही जीत सकी और सबसे खराब स्ट्राइक रेट के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की हार सुनिश्चित कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस अब प्रभावी विकल्प नहीं- कपिल सिब्बल


कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज जनता कांग्रेस को प्रभावी और उपयुक्त विकल्प नहीं मानती. देश के लोग, न केवल बिहार में, बल्कि जहां भी उपचुनाव हुए, जाहिर तौर पर कांग्रेस को नकार दिया गया. इसका सबसे बड़ा कारण है कि कांग्रेस के पास स्थायी और मजबूत नेतृत्व नहीं है. सबसे बड़ी आवश्यकता इस समय ये है कि कांग्रेस अपने नेतृत्व को मजबूत करे और जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाये.


क्लिक करें- Kanpur Violence: युवक की मौत पर साम्प्रदायिक तनाव, आरोपियों पर लगाया गया NSA


अपनी गलतियों की समीक्षा करनी होगी- सिब्बल


उल्लेखनीय है कि कई बार कांग्रेस के भीतर से गांधी परिवार के खिलाफ विरोध के स्वर उठ चुके हैं. गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. कांग्रेस में चिट्ठी विवाद से ये पता चल गया था कि आज भी गांधी परिवार घमंड से चूर है और अपनी आलोचना सहन नहीं कर सकता. कपिल सिब्बल भी उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने स्थायी नेतृत्व की मांग करते हुए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चिठ्ठी लिखी थी. तब राहुल गांधी ने इन सभी नेताओं को भाजपा का एजेंट बता दिया था.


क्लिक करें- बहू से अवैध संबंध रखता था ससुर, बेटे ने कर दी निर्मम हत्या


कांग्रेस आलाकमान को नहीं दिख रही सच्चाई


आपको बता दें कि जनता मोदी सरकार के कामों से खुश है क्योंकि इस सरकार में वर्षों से लंबित मुद्दे खत्म कर दिए गए. भव्य राम मंदिर का निर्माण, 370 का खात्मा, CAA का लागू होना, महान ऐतिहासिक फैसले हैं. कपिल सिब्बल ने इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अगर छह साल तक कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया है तो हमें इससे क्या उम्मीद है?


उन्होंने कहा कि हमें पता है कि कांग्रेस का क्या कसूर है. संगठनात्मक रूप से हम जानते हैं कि क्या गलत है. मुझे लगता है कि हमारे पास सभी उत्तर हैं. कांग्रेस पार्टी खुद ही सारे जवाब जानती है, लेकिन वे यह जवाब नहीं देना चाहती. जब तक आत्ममंथन नहीं किया जाएगा, तब तक कांग्रेस के ग्राफ में गिरावट जारी रहेगी.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234