नई दिल्लीः भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का गौरव हासिल करने वाली कांग्रेस का नाम एक बार फिर घोटाले से जुड़ रहा है. मामला है संदेसरा घोटाले का और इस बार जद में आए हैं अहमद पटेल. अहमद पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं. बतायै जा रहा है कि संदेसरा भाइयों ने भारतीय बैंकों को जो चूना लगाया है, वह नीरव मोदी से भी कहीं ज्यादा गाढ़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूछताछ के लिए पहुंची ED
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर पर पहुंची है. संदेसरा घोटाले (Sandesara Scam) में उनका बयान रिकॉर्ड किया जाना है. इसके पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बुलाया गया था तो उन्होंने आने में असमर्थता जताई थी. 



अहमद पटेल ने जांच एजेंसी को कहा था कि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है इसलिए वो पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस नहीं जा सकते हैं. इसी को देखते हुए ईडी की टीम शनिवार को उनके घर पहुंची है.


ख़ुफ़िया चीनी संस्था संग राजीव गांधी फाउंडेशन की मिली-भगत का खुलासा


14,500 करोड़ का चूना
सूत्रों को मुताबिक मामला स्टर्लिंग बॉयोटेक कंपनी लिमिटेड और संदेसरा ग्रुप के मेन प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा से जुड़ा है. इन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर कई बैंको को 14,500 करोड़ का चूना लगाया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल से पूछताछ उस कड़ी का हिस्सा है, जहां जुलाई 2019 में उनके दामाद इरफान सिद्दिकी से पूछताछ हुई थी. 


राहुल गांधी को याद हो गई 'सरेंडर' की स्पेलिंग, पीएम मोदी पर फिर की ये टिप्पणी