नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगियों के साथ-साथ अपनों के सवालों से भी घिर गई है. NPC प्रमुख शरद पवार के बाद अब मिलिंद देवड़ा ने भी नसीहत दी है. चीन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी इशारों-इशारों में अपनी ही पार्टी को सीख दी है.


दुनिया भर में हम तमाशा बन गये- मिलिंद देवड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन मामले पर कांग्रेस पार्टी को 'अपनों' ने घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि चीन अतिक्रमण के खिलाफ राष्ट्रीय आवाज एक होनी चाहिए. चीन मामले में राजनीतिक कीचड़बाजी हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि आपसी मतभेदों की वजह से हम दुनिया के सामने तमाशा बने इस वक्त एकजुट होकर समाधान तलाशने की जरुरत है. मिलिंद ने एक ट्वीट के जरिए इशारों-इशारों में ही अपनी पार्टी की करतूत पर सवाल खड़ा कर दिया.


उन्होंने ट्वीट में लिखा, "ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि जब चीन के अतिक्रमण के खिलाफ राष्ट्रीय आवाज़ एक होनी चाहिए उसकी जगह राजनीतिक कीचड़बाजी हो रही है. जिस समय हमें चीन के अतिक्रमण के ख़िलाफ़ एकजुट होकर समाधान ढूंढ़ना चाहिए उस समय हम सभी अपने आपसी मतभेदों की वजह से दुनिया के सामने तमाशा बन रहे हैं."



अपनों की सुनेगा गांधी परिवार?


आप ये समझिए कि आखिर गांधी परिवार की विरासत वाली पार्टी कांग्रेस ने ऐसी कौन सी गलती कर दी कि उसे अपने ही सहयोगियों और नेताओं की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. जहां एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने ये रहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति नहीं हो, क्योंकि 1962 को भूल नहीं सकते तो वहीं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ये कह दिया कि बयानबाजी से देश की छवि खराब हो रही है, चीन के मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए. 


आखिरकार राहुल बाबा और मैडम सोनिया की पार्टी के ही नेता और सहयोगी दल उसने खफा-खफा क्यों है आप इसके पीछे की वजह समझिए. यहां क्लिक करें..


इसे भी पढ़ें: सीमा विवाद पर कांग्रेस की करतूत से खफा हैं शरद पवार, दे दी ये नसीहत


इसे भी पढ़ें: भारत को डरा रहा है कोरोना: 24 घंटे में अबतक की सबसे ऊंची छलांग, करीब 20 हजार नये केस


इसे भी पढ़ें: तीन फीसदी से ज्यादा मरीजों को आक्सीजन की जरूरत नहीं