जनसंघ नेता की जयंती पर Ajit Pawar ने पहले किया ट्वीट, फिर किया डिलीट
NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) इस समय महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने से पहले देवेंद्र फडणवीस के साथ भी सरकार बनाई थी.
मुंबई: 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती थी. इस मौके पर उद्धव सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी जयंती पर ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी लेकिन बाद में उन्हें ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा. इसके बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज हो गयी है कि अजित पवार भले ही उद्धव ठाकरे सरकार में उपमुख्यमंत्री हों लेकिन क्या उनका मन अब भी BJP में बसा हुआ है.
क्लिक करें- पत्रकारों पर मेहरबान योगी सरकार, 5 लाख का बीमा और कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद
राजनीति में तेज हो गयी हलचल
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के एक ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दिया. दरअसल अजित पवार ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyay) के जन्मदिन पर ट्वीट किया था. फिर बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.
ये किया था ट्वीट
संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अजित पवार ने ट्वीट किया था कि हमारी संस्कृति में उन लोगों के बारे में हमेशा सम्मान से बात किया जाता है, जो अब जीवित नहीं हैं. यही हमारी परंपरा है. उनका यह ट्वीट वायरल हो गया और बीजेपी के साथ नजदीकी की अटकलें लगने लगीं. लेकिन एक घंटे के अंदर ही उनका ट्वीट हट गया. ट्वीट हटाने के बाद पवार ने कहा कि राजनीति और सामाजिक कार्य में 'सीनियर' की सलाह माननी पड़ती है.
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में महाविकास अघाडी सरकार के बनने पर अजित पवार ने गुपचुप तरीके से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस के साथ हाथ मिला लिया था. 24 नवंबर को फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, जिसमें अजित पवार को डेप्युटी सीएम का पद मिला था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234