नई दिल्ली: राजस्थान के सियासी रण में आज का दिन काफी अहम है. थोड़ी देर में राजस्थान हाईकोर्ट कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर फैसला करने वाला है. पायलट गुट के इन विधायकों ने राजस्थान के स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है.


राजस्थान हाईकोर्ट में राजस्थान का सियासी ड्रामा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस याचिका में इनकी सदस्यता रद्द करने की बात कही गई है. पायलट के वकील मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं और आज बारी है स्पीकर के वकील की. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की बेंच इस पर सुनवाई करेगी. इस बीच दोनों ही गुट खुद की कामयाबी के गीत गा रहे हैं.


राजस्थान से जुड़ी सबसे बड़ी खबर क्या है?


  • सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई

  • राजस्थान के स्पीकर के नोटिस के खिलाफ पायलट की याचिका

  • स्पीकर ने पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस जारी किया है

  • पायलट के वकील हरीश साल्वे, मुकुल रोहतगी पूरी कर चुके हैं बहस

  • आज स्पीकर के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को पूरी करनी है बहस


आपको बता दें, फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्य सचिव की अहम बैठक हुई. बैठक में राजस्थान की SOG टीम को हरियाणा में रोके जाने पर चर्चा हुई. राजस्थान SOG की टीम मानेसर में बागी विधायकों का बयान लेने गई थी. राजस्थान सरकार ने हरियाणा सरकार को सहयोग देने के लिए पत्र लिखा. फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को जवाब भेजने पर भी चर्चा की गई है.


राजस्थान में सियासी उठापटक का ड्रामा लगातार जारी है, बाजी कौन मारेगा इस सवाल पर संशय बरकरार है. ऐसे में कुछ मुख्य सवाल उठने लाजमी हैं.


सवाल नंबर 1). राजस्थान में दिखेगा पायलट का 'पावर'?
सवाल नंबर 2). अदालत से गहलोत को मिलेगा 'गुड न्यूज़'?
सवाल नंबर 3). राजस्थान के 'रण' में कौन होगा 'कामयाब'?


इसे भी पढ़े: सचिन पायलट को डंस रहा है कांग्रेसी वंशवाद का नाग



इसे भी पढ़े: दिल्ली-लंदन का आसमानी 'रिश्तेदार' पृथ्वी के पास से गुजरेगा