नई दिल्ली: कांग्रेस कहती रही कि दूरी की वजह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बलरामपुर नहीं गए. जबकि दिल्ली से बलरामपुर के बीच की दूरी 710 किलोमीटर है. लेकिन चुनाव जीतने के लिए वो दिल्ली से वायनाड जा सकते हैं. जो दिल्ली से 2434 किलोमीटर दूर है. यानी इंसाफ के लिए 710 किलोमीटर नहीं जा सकते. लेकिन वोट वैंक के लिए 2434 किलोमीटर जाने में कोई हर्ज नहीं है.


राहुल-प्रियंका का बेकार बहाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार निकलकर ये आया कि राहुल गांधी की जो ज़िद हाथरस जाने के लिए नज़र आई वो बलरामपुर के लिए पूरी तरह गायब थी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि हाथरस की घटना में ऐसा क्या था जिस पर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा तिलमिला उठे. और पैदल 200 किलोमीटर दूर हाथरस जाने को तैयार हो गए. लेकिन यूपी का ही बलरामपुर उन्हें बहुत दूर लगा.


राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हाथरस पर जितना ज़्यादा हल्ला हंगामा कर रहे हैं. बलरामपुर पर उतने ही ख़ामोश हैं, बलरामपुर जाने की कोशिश क्यों नहीं की. इस सवाल का जवाब भी जब आप ढूंढेंगे तो अंत में सोशल मीडिया का नाम सामने आएगा.


सोशल मीडिया की ताकत का दुरुपयोग


हाथरस के मामले में भी बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया की ताकत का दुरुपयोग किया गया है. सोशल मीडिया के जरिए हाथरस की घटना के बारे में कई गलत जानकारियां फैलाई गईं. इसे सोशल मीडिया पर Trend कराया गया. देखते ही देखते कई न्यूज चैनलों ने वो ही झूठी खबरें दिखानी शुरू कर दीं, जो सोशल मीडिया पर फैलाई गई थीं. अब हम आपको हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं के बीच एक तुलना दिखाते हैं.


हाथरस और बलरामपुर दोनों ही जगहों पर पीड़िता दलित है


हाथरस की तरह बलरामपुर में भी पीड़िता के साथ बर्बरता हुई और उसकी मौत हो गई


हाथरस की घटना में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि बलरामपुर में बलात्कार की पुष्टि हो चुकी है


दोनों ही मामलों में अधिकतर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हाथरस के मुख्य आरोपी का नाम संदीप है, जबकि बलरामपुर के मुख्य आरोपियों का नाम शाहिद और साहिल है


- हाथरस की ही तरह बलरामपुर में भी पुलिस ने रात के अंधेरे में पीड़िता का अंतिम संस्कार करवा दिया


हाथरस और बलरामपुर, दोनों ही जगहें उत्तर प्रदेश में हैं. दोनों ही जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, लेकिन बलरामपुर के मामले में राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ को छोड़ क्यों दिया, ये बात हैरान करती है. आप ये समझ सकते हैं कि ये कहानी सिर्फ दूरी की है या राजनीति की.


इसे भी पढ़ें: हाथरस कांड: गिरफ्तार PFI के चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR में हुआ बहुत बड़ा खुलासा


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234