नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय केंद्र सरकार पर हमलावर है. रोज रोज वे नए विषय उठाकर मोदी सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी कोई न  कोई गलती उन्हें शर्मिंदा कर देती है. कुछ अखबारों और न्यूज़ चैनलों की रिपोर्ट को आधार बनाकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मजदूरों से भी पैसे कमाने का आरोप लगाया था. इस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को बताया देश लूटने वाला



रेलमंत्री पीयूष गोयल ने राहुल के बेतुके और तथ्यहीन बयानों पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई. पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में लिखा है, देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफा बता सकते हैं. रेलवे ने राज्य सरकारों से ली गई राशि से कहीं अधिक पैसा श्रमिक ट्रेनों को चलाने में लगाया. अब लोग पूछ रहे हैं कि सोनिया जी के टिकट के पैसे देने के वादे का क्या हुआ?


राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया था गंभीर आरोप


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन के समय मजदूरों को घर भेजने के बहाने बहुत अधिक लाभ श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से कमाया.


क्लिक करें- सीएम योगी ने किये रामलला के दर्शन, 4 और 5 अगस्त को अयोध्या में होगा दीपोत्सव


राहुल गांधी ने एक ट्वीट में केंद्र की मोदी सरकार पर आपदा में भी मुनाफा कमाने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया जिस पर काफी चर्चा हो रही है. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, मोदी सरकार के मंत्रालय इसमें भी बेनिफ़िट ले सकते हैं.