नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज खत्म हो रहा है. राज्यसभा (Rajyasabha) भी आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी है.  कोरोना वायरस (Corona virus)  महामारी के साये में आयोजित राज्यसभा का ऐतिहासिक मॉनसून सत्र बुधवार को अपने निर्धारित समय से करीब आठ दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यसभा ने पारित किए 25 विधेयक


आपको बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण राज्यसभा बहुत कम समय तक चल सकी. कम अवधि होने के बावजूद राज्यसभा में सत्र के दौरान 25 विधेयकों को पारित किया गया, जबकि हंगामे के कारण आठ विपक्षी सदस्यों को रविवार को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. राज्यसभा ने सबसे अहम विधेयक कृषि बिल को भी पारित किया.


उपराष्ट्रपति ने बताया ऐतिहासिक सत्र


उल्लेखनीय है कि देश के उपराष्ट्रपति और सभापति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiya Naidu) ने सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले अपने पारंपरिक संबोधन में कहा कि यह सत्र कुछ मामलों में ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस दौरान उच्च सदन के सदस्यों को बैठने की नई व्यवस्था के तहत पांच अन्य स्थानों पर बैठाया गया था.


क्लिक करें- Yogi Against Landmines: अतीक अहमद पर कड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ का बंगला ध्वस्त


उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान 104.47 प्रतिशत कामकाज हुआ और  इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर व्यवधान के कारण जहां सदन के कामकाज में तीन घंटों का नुकसान हुआ वहीं सदन ने तीन घंटे 26 मिनट अतिरिक्त बैठकर कामकाज किया. गौरतलब है कि इससे पहले ये सत्र 1 अक्टूबर को खत्म होना था.


ये महत्वपूर्ण विधेयक हुए पास


राज्यसभा में मानसून सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए. राज्यसभा द्वारा पास किए गए विधेयकों में कृषि क्षेत्र से संबंधित तीन महत्वपूर्ण विधेयक, महामारी संशोधन विधेयक, विदेशी अभिदाय विनियमन संशोधन विधेयक, जम्मू कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक शामिल हैं. राज्यसभा के इतिहास में ये अब तक का तीसरा सबसे छोटा सत्र रहा.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN