असम में कांग्रेस पर बरसे Shah, मेडिकल-विधि कॉलेजों का किया शिलान्यास
अमितशाह अपने दौरे के क्रम में राज्य के कामरूप पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि राज्य में पहले अलगावादियो का बोलबाला था, वे अपना एजेंडा चलाते थे. युवाओं को भटकाते थे, उनके हाथ में बंदूक पकड़ाते थे. आज वे सभी संगठन मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं.
गुवाहाटीः केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. इस दौरान वह असम पहुंचे और शनिवार को यहां कई योजनाओं की नींव रखी. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि असम में लगभग साढ़े 4 साल से असम के अंदर जो विकास की यात्रा मोदी जी के नेतृत्व में यहां सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा शर्मा की जोड़ी ने आगे चलाई है, इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव आज है.
जिन हाथों में थीं बंदूकें आज वे स्टार्टअप कर रहेः शाह
अमितशाह अपने दौरे के क्रम में राज्य के कामरूप पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि राज्य में पहले अलगावादियो का बोलबाला था, वे अपना एजेंडा चलाते थे. युवाओं को भटकाते थे, उनके हाथ में बंदूक पकड़ाते थे. आज वे सभी संगठन मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं.
आज युवा अपने नए स्टार्टअप के साथ विश्व भर के युवा के साथ स्पर्धा करके अपने अष्टलक्ष्मी को भारत की अष्टलक्ष्मी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. कांग्रेस ने आचार्य शंकरदेव की जन्मस्थान के लिए कुछ भी नहीं किया है, जिनके योगदान ने असम के इतिहास, नाटक लेखन को मान्यता दी. लेकिन भाजपा भाषा, संस्कृति, कला को मजबूत करने में विश्वास करती है.
भाजपा का मानना है कि भारत तब तक महानता हासिल नहीं कर सकता जब तक राज्यों की संस्कृति और भाषा को मजबूत नहीं किया जाता. भारत की संस्कृति और कलाएं असमिया संस्कृति और कलाओं के बिना अधूरी हैं.
नए मेडिकल कॉलेज व 11 विधि कॉलेजों का शिलान्यास
अमित शाह ने कहा, असम में 1 लाख से ज्यादा नामघर, वैष्णव सम्प्रदाय को, हमारी संस्कृति को, शंकरदेव के संदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनमें से 50 साल पुराने 8 हजार नामघरों को आज 2.50 - 2.50 लाख रुपये देने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा, मैं यहां पहले भी आया हूं.
हम लखीमपुर, नागांव और तिनसुकिया में नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं आज राज्य के अंतर्गत 11 विधि कॉलेजों की स्थापना की आधारशिला रखी गई है. असम ने इस देश को गोगोई साहब के रूप में CJI देने का काम किया है. ये विधि विद्यालय अनेक ऐसे विद्वानों को हमारी न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए देंगे.
यह भी पढ़िएः पूर्वोत्तर के दौरे पर Amit Shah, असम-मणिपुर को देंगे सौगात
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/