MP ByPoll: शिवराज की कुर्सी को खतरा नहीं, BJP को इतनी सीटों पर बढ़त
मध्यप्रदेश में सत्ता वापसी का कांग्रेस का सपना अधूरा ही रह गया है. राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है. भाजपा ने राज्य में इतनी सीटों पर बढ़त बना ली है कि भाजपा सरकार आसानी से विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी.
भोपाल: मध्यप्रदेश में सत्ता वापसी का कांग्रेस का सपना अधूरा ही रह गया है. राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है. भाजपा ने राज्य में इतनी सीटों पर बढ़त बना ली है कि भाजपा सरकार आसानी से पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी. समाचार लिखे जाने तक BJP 19 सीटों पर आगे चल रही थी और कांग्रेस को केवल 8 सीटों पर बढ़त मिली है, साथ ही एक सीट पर बसपा आगे है.
उपचुनाव में कमलनाथ को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से जारी है और सभी 28 सीटों पर रुझान मिलने जारी है. अब तक के रुझानों में 28 सीटों में से 19 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 8 सीटों पर कांग्रेस को बढ़ती मिली है वहीं 1 सीट पर अन्य आगे है. इन रूझानों से कमलनाथ को बहुत बड़ा झटका लगा है और ज्योतिरादित्य सिंधिया से राजनीतिक लड़ाई में उनकी हर होती दिख रही है.
क्लिक करें- Nitish Kumar से बिहार का सिंहासन छीन सकते हैं BJP के नित्यानंद राय
सिंधिया खेमे के मंत्रियों को भी बढ़त
आपको बता दें कि समाचार लिखे जाने तक पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रदुम्न सिंह तोमर, बृजेंद्र सिंह यादव, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सुरेश धाकड़, एदल सिंह कंसानाऔर बिसाहूलाल आगे चल रहे हैं. वहीं सिंधिया खेमे के तीन मंत्री ओपीएस भदौरिया और गिर्राज दंडोतिया और पीछे हैं.
विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस की स्थिति
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. हाल ही में दमोह से विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद फिलहाल अब जब बहुमत साबित करने की बारी आएगी तो 229 सीटों के हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 115 रहेगा. बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234